किसानों के लिए बुरी खबर, इन लोगों से वापस लिया जाएगा 15वीं किस्त का पैसा

जानकारी के लिए बता दें शामली जनपद के तकरीबन 4808 करदाताओं से पीएम किसान स्कीम की राशि की वसूली की जाएगी।
 

PM KISAN MONEY RECOVERY : पीएम किसान योजना के तहत किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को सालना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। सराकर साल में तीन किस्तों के रूप में 6000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर करती हैं।

हाल ही में देश के तकरीबन 8 करोड़ किसानों को पीएम किसान स्कीम के तहत 15 वीं किस्त ट्रांसफर की गई है। इस स्कीम का लाभ उठा रहे सभी किसानों के खाते में किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं।

किसान 15वीं किस्त के मिलने के बाद काफी जश्न मना रहे हैं। इसी बीच में सराकर के द्वारा किसानों के लिए बुरी खबर सुना दी है। दरअसल सरकार पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे किसानों से वसूली करेगी।

PM KISAN MONEY RECOVERY

जानकारी के लिए बता दें शामली जनपद के तकरीबन 4808 करदाताओं से पीएम किसान स्कीम की राशि की वसूली की जाएगी। ये किसान 9 से 10 किस्त ले चुके हैं। इन सभी किसानों से 1 करोड़ 32 लाख 34 हजार रुपये की वसूली की जाएगी।

कृषि विभाग की ओर से इनकम टैक्स भुगतानकर्ता किसानों को धनराशि वापस करने का नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पीएम किसान योजना की राशि सिर्फ पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

लेकिन शामली जनपद में टैक्स पेयर्स की लिस्ट में आने वाले 3045, मृतक किसान 1494 एवं दूसरे कारणों की वजह से 1060 किसानों के खाते में अभी तक 9 किस्त की धनराशि सेंड की गई थी।

इसकी खास बात ये है कि इनमें इनकम टैक्स पेयर्स की लिस्ट में आने वाले तकरीबन 304 किसानों ने 3.14 लाख, मृतक किसानों में 24.24 लाख एवं दूसरे किसानों ने 4.64 लाख समेंत 62.36 लाख की रकम वापस भेज दी है।

अभी भी 4808 किसानों से 1 करोड़ 32 लाख की रकम की वसूली होनी बाकी है। वापस न करने पर होगी कार्रावाईउप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने जानकारी दी है कि टैक्स पेयर्स को किसान सम्मान निधि का पैसा लौटााने को नोटिस जारी करने का काम जारी है।

अगर कोई टैक्स पेयर्स पीएम किसान स्कीम का पैसा वापस नहीं करता है तो उसके खिलाफ लैंड रिवेन्यू के जैसे वसूली की जाएगी।