UP News: किसान भाई उतर प्रदेश गन्ना पर्ची कैसे देखें 2024, यहां से ई गन्ना एप पर पर्ची कैसे देखें जानें पूरी डिटेल्स 

Ganna parchi calendar kaise dekhe: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ई गन्ना ऐप लॉन्च किया है। यह किसानों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 की कितनी प्रतियां है, कितना भुगतान हो चुका है, गन्ने का कितना मात्रा है, सब तरह से आप गन्ना कैलेंडर देख सकते हैं। 
 

बागपत, E-Ganna Parchi Calendar : उत्तर प्रदेश के गन्ना विभाग ने गन्ना किसानों की कई प्रकार की समस्याओ को ध्यान में रखते हुए, DBT भुगतान, गन्ना खरीदी स्टेटस, फसल का पूरा विवरण, गन्ना भुगतान की 15 दिन की समयावधि आदि, लेकिन चीनी मिलों की लापरवाही और चीनी उद्धोग में तेजी-मंदी के चलते DBT में देरी देखने को मिलती है। 

गन्ना पर्ची कैसे देखें 2024 

किसान को अपना गन्ना पर्ची कलेंडर देखने के लिए निम्न स्टेप पूरे करने होंगे, जो एक-एक करके है

सर्वप्रथम किसान को अपने क्रोम ब्राउजर में caneup.in या अभी इस लिंक पर क्लिक करना होगा। ब्राउज़र के प्रथम पेज इस प्रकार खुलेगा, जिसमें किसान को – “किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें” इस ऑप्शन पर किसान को क्लिक करना होगा। 

क्लिक करने के बाद अब किसान के पास नीचे दिए प्रकार का पेज खुल जाएगा, जिसमें कैप्चर दिए होंगे वह कैप्टन डालना होगा। कैप्चर डालने के बाद किसान को अपनी जानकारी भरनी होगी | जानकारी में सर्वप्रथम किसान को अपना जिला /डिस्टिक चयन करना होगा, 2 फैक्ट्री सेलेक्ट करना है, 3 अब अपना गांव/ विलेज सेलेक्ट करना है, 4 अपना नाम सेलेक्ट करना होगा। 

Wheat Purchase: 1 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद और अब 48 घंटे में किसानों को होगा भुगतान

ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अब किसान के पास एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमें किसान के सभी प्रकार की जानकारी होगी | जिसमें नाम पिता का नाम, विलेज, सेंटर नेम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, टोटल गन्ना अपना चेक, मेंबरशिप आदि।

नीचे ऑप्शन दिया हुआ रहेगा – जिसमें डेटा सर्वे, पहले का कैलेंडर, गन्ना कैलेंडर, गन्ना तोल, गत वर्ष गन्ना तौल आदि की जानकारी किसान देख सकता है, जो जानकारी लेनी है उसे ऑप्शन पर क्लिक करें और उसमें पूरी जानकारी खोल कर आ जाएगी |
उतरप्रदेश गन्ना पर्ची कैसे देखें 2024 यह बताया गया था, यदि आपको वीडियो मे देखना है तो नीचे वीडियो देखे। 

गन्ना पर्ची एप्स

किसानों को गन्ना भुगतान, गन्ना रेट, गन्ना मंडियों, गन्ना का आयात-निर्यात भाव आदि के बारे में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार ने हाल ही में ई-गन्ना नाम से ऐप लॉन्च किया है | किसान अपने मोबाइल पर नवीनतम जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर से ई गन्ना मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। 

गन्ना पर्ची कैलेंडर 2024 से संबधित टोल फ्री नंबर

उतरप्रदेश के किसान भाई गन्ना पर्ची कलेंडर से संबधित किसी भी प्रकार की शिकायत/ पूछताछ के लिए सरकार ने पोर्टल के साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किए है, जिन पर किसान संपर्क कर सकता है। 

1800-121-3203 और 1800-103-5823

Jeera Price Today: जीरे की नई आवक से कम हो सकते हैं दाम, ये है इसके पीछे प्रमुख कारण