दमदार इंजन के साथ मार्केट में आने वाली है 2023 Nissan Magnite, पंच, एक्सटर का खेल अब ख़त्म

भारतीय बाजार में नई निसान मैग्नाइट SUV की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होगी। हालांकि ये कीमत केवल अनुमान के हिसाब से बताई जा रही है।
 

कंपनियों ग्राहकों के मूड को भली भांत से समझती है, लो बजट में इंन्ट्री लेवल एसयूवी की मांग को देखते हुए टाटा पंच और नई एक्सटर SUV के बाद में अब एक और खास कार लॉन्च होने वाली हैं, जो कीमत के मामले में ग्राहकों लुभाने वाली है।

दरअसल जल्द ही मार्केट में निसान भी अपनी मैग्नाइट SUV को अपडेट करने की योजना बना रही है। भारतीय बाजार में कंपनी के लिए कुछ ज्यादा सही नहीं चल रहा है, जिससे कंपनी अब तेजी से अपने पोर्टफोलियों में कुख कारों को अपडेट करने वाली है।

सिर्फ इतनी होगी नई निसान मैग्नाइट की कीमत

भारतीय बाजार में नई निसान मैग्नाइट SUV की कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होगी। हालांकि ये कीमत केवल अनुमान के हिसाब से बताई जा रही है। ज्यादा जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी।

ऐसे खास लुक डिजाइन में आ रही

कंपनी के नई निसान मैग्नाइट में दी जाने वाली कई डीटेल्स का खुलासा हुआ है, जिससे नई एसयूवी में मस्कुलर बोनट, लाल रंग की हाइलाइट के साथ क्रोम से घिरी बड़ी ग्रिल होगी, जिसमें L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप और एक स्किड प्लेट देखी जा सकती है।

कंपनी इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, ORVMs, लाल रंग का बेल्टलाइन गार्निश करने वाली है, इसके साथ ही 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे। आकर्षक लुक प्रदान के लिए कार के पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर होगें।

पेट्रोल इंजन के विकल्प में आएगी कार

नई मैग्नाइट को 2 पेट्रोल इंजन मिलेगें, जिसमें पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि दुसरा इंजन 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 5-स्पीड मैनुअल हो सकता है।

इन खास फीचर्स में आएगी मैग्नाइट

नई मैग्नाइट मेंडिजाइन का डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील,.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिल सकता है।