Shahrukh Khan car collection: जानिए किंग खान के पास कितनी हैं लग्जरी गाड़ियां और क्या है खासियत?

Shahrukh Khan New Car Collection: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल्स से की थी और आज वह हिंदी सिनेमा के बादशाह कहे जाते हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। शाहरुख की पहली फिल्म दीवाना थी, जिसमें वह महज सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे, इसके बावजूद उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी थी। शायद यही वजह है कि कभी मारुति वैन से चलने वाले शाहरुख खान के पास आज लग्जरी गाड़ियों का एक काफिला है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की लग्गजी गाड़ियों के बारे में।
 

Bollywood king Shahrukh khan car collection: कभी मारुति वैन से चलने वाले शाहरुख खान के पास आज लग्जरी गाड़ियों का एक काफिला है। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की लग्गजी गाड़ियों के बारे में। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने करियर की शुरूआत टीवी सीरियल्स से की थी और आज वह हिंदी सिनेमा के बादशाह कहे जाते हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं। शाहरुख की पहली फिल्म दीवाना थी, जिसमें वह महज सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे, इसके बावजूद उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी थी। 

 

रेंज रोवर स्पोर्ट

 

शाहरुख खान के पास लक्जरी एसयूवीएस भी है। हालांकि अक्सर उन्हें लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट में स्पॉट किया गया है। रेंज रोवर स्पोर्ट में 3.0 वी6 इंजन है जो लगभग 187 बीएचपी और 440 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

मर्सिडीज-बेंज जीएल-क्लास/जीएलएस

शाहरुख खान के पास एक मर्सिडीज-बेंज जीएल 350 सीडीआई भी है। इस गाड़ी में 3.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। जो 255 बीएचपी और 619 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। शाहरुख के गैरेज में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास भी है जो उनकी पत्नी गौरी खान के पास है। यह पिछली जनरेशन का एस 500 एल मॉडल है। इस कार में वी8 इंजन दिया गया है जो लगभग 453 बीएचपी और 700 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

चार करोड़ की वैनिटी वैन

इन खास महंगी गाड़ियों के अलावा भी किंग खान के बेड़े में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है। उनके पास एक 14 मीटर लंबी वैनिटी वैन भी है जिसकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपये बताई जाती है।

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी

बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी भी शाहरुख खान के पास है। जिसकी गिनती उनकी सबसे बेशकीमती चीजों में होती है। यह कार 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 498 बीएचपी और 66 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

रोल्स-रॉयस फैंटम वी-7

वहीं शाहरुख पुरानी जनरेशन की फैंटम वी-7कार के मालिक हैं। ये कार कई सालों से उनके गैराज का हिस्सा है। उनके पास रोल्स रॉयस भी है जिसमें 6.7-लीटर वी 12 इंजन है जो लगभग 453 बीएचपी और 720 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ऑडी ए6

शाहरुख खान को गाड़ियों का काफी शौक है। उनके गैराज में महंगी गाड़ियों में से एक ऑडी ए6 खड़ी है। 1.8 लीटर इनलाइन, चार सिलेंडर यूनिट और 2.0 लीटर टीडीआई डीजल इंजन वाली इस कार की कीमत 44.10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक है।

बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज

लग्जरी गाड़ियों में से एक बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज एक समय में लोगों की पसंदीदा कार हुआ करती थी। हालांकि, अब इसका प्रोडक्शन बंद हो गया है। शाहरुख खान उन लकी लोगों में से एक हैं, जिनके पास बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज सीरीज की गाड़ी है। इसकी कीमत 60 लाख से 1.30 करोड़ रुपये तक है।

बुगाटी वेरॉन

शाहरुख खान को कारों से कितना प्यार है, ये उनके लग्जरी कलेक्शन से साफ पता चलता है। उनके पास सबसे महंगी स्पोर्ट्स कार बुगाटी वेरॉन भी है, जिसकी कीमत करीब 12.54 करोड़ रुपये है। ये दुनिया की सबसे तेज चलने वाली कारों में से है। ये 431.072 किमी/घंटा की स्पीड के साथ दौड़ सकती है।

टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो

शाहरुख के पास 7 सीटर वाली टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो कार भी है, जिसकी कीमत करीब 96.30 लाख रुपये है। ये सबसे पसंदीदा कारों में से एक है। ये लंबे ट्रेवल के लिए बेस्ट आॅप्शन माना जाता है।

बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज

शाहरुख खान के पास ब्रांडेड कार कंपनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज भी है, जिसकी कीमत 1.17 करोड़ से 2.38 करोड़ रुपये तक है। ये उनकी महंगी कारों में से एक है।

बीएमडब्ल्यू आई8

लगता है कि, किंग खान को बीएमडब्ल्यू कार कंपनी बेहद पसंद है। उनके पास 6 और 7 सीरीज के बीएमडब्ल्यू आई8 भी है, जिसकी कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें : Shiv Shani Sai Yatra: IRCTC लेकर आया टूर पैकेज, महाराष्ट्र के कई धार्मिक स्थलों के कर सकेंगे दर्शन

ये भी पढ़ें : Uric Acid: इन चीजों के सेवन से यूरिक एसिड करें कंट्रोल

ये भी पढ़ें : Diabetic Foot Ulcer: जानिए शुगर के मरीज को क्यों रहता है डायबिटिक फुट अल्सर का खतरा, ये हैं लक्षण कैसे करें बचाव