Auto News : नोएड़ा में पुरानी कार चलाना होगा मुश्किल ,देखते ही पकड़  लेगी पुलिस

इस लिस्ट में उन कारों को रखा गया है जिनका रजिस्ट्रैशन खत्म हो गया है। जिन  कारों को चलते 15 साल पैट्राल तथा 10 डीजल हो चुका है, 1.19 लाख की इस लिस्ट में 11, 9000 से ज्यादा डीजल व पैट्रोल कारों को नोटिस भज दिया गया है
 
Auto News : नोएड़ा में पुरानी कार चलाना होगा मुश्किल ,देखते ही पकड़  लेगी पुलिस

Haryana News Post : Traffc Rules : 1 फरवरी से Traffic  पुलिस एक नया अभियन शुरू कर रही है, इसके बाद पुरीनी कार चलाने वालों की मुश्किले बढने वाली है, 1.19 लाख पुरानी कारों की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। 1 फरवरी से इन कारों कों देखते ही पकड लिया जायेगा। आइए जानें कौनसी हैं ये कारें.


कौनसी कारें हैं 1.19 लाख की लिस्ट में शामिल

Read Also: Auto Market : दमदार फीचर्स के साथ महज 13 लाख में अपनी बना लें 8 सीटर कार, जाने खासियत


इस लिस्ट में उन कारों को रखा गया है जिनका रजिस्ट्रैशन खत्म हो गया है। जिन  कारों को चलते 15 साल पैट्राल तथा 10 डीजल हो चुका है, 1.19 लाख की इस लिस्ट में 11, 9000 से ज्यादा डीजल व पैट्रोल कारों को नोटिस भज दिया गया है, इस लिस्ट में 23 कारें सरकारी विभाग की भी शामिल है, जो कुछ इस प्रकार हैं, डीएम कार्यालय, पुलिस आयुक्तालय, जिला अदालत, व्यापार कर आयुक्त, परिवार कल्याण विभाग और निगरानी चिकित्सा अधिकारी विभागों दवारा इस्तेमाल की जा रही हैं.


किस नंबर की कारें हैं ज्यादा निशाने पर

Read Also: Auto News : जीरो डाउन पेमेंट पर घर ले जाइए इस कंपनी का कोई भी वाहन


नोएडा टैÑफिक पुलिस पुरानी कारों को पकडने के लिए स्क्रैपेज पालिसी 1 फरवरी से लागू कर रही है. निशाने पर एसी कारें होंगी जिनका रजिस्ट्रेशन  खत्म हो चुका है और वह अब भी सड़कों पर दोड़ रही हैं। 2 महिने पहले इन कारों के मालिकों को नोटिस भज दिया गया था।

UP 16 Z नंबर से शुरू होने वाली कारें जिनको चलते 15 साल या उससे भी ज्यादा समय हो चुक है, इन कारों को पुलिस सबसे पहले निशाने पर लेगी, इस लिस्ट में गौतम बुध्द नगर की 1.19 लाख कारें शामिल हैं। इन कारों के मालिक एनओसी लेने के बाद ही इनहे सड़कों पर चला सकेंगे. इस लिए अगर आपका भी रजिस्ट्रेशन  खत्म हो चुका है तो आप भी एनओसी ले लें.

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें