बजाज पल्सर 180: स्टाइलिश लुक, शानदार माइलेज और किफायती कीमत!

हम बात कर रहे है 2011 की मॉडल वाली पल्सर की, जी हाँ Pulsar 180 में 178.6cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8500 RPM पर 17 bhp की पावर और 6500 RPM पर 14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 
 

Bajaj Pulsar 180 : अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे है लेकिन बजट की कमी होने की वजह से लें नहीं पा रहे है तो दोस्तों अब आप सस्ते में Bajaj Pulsar 180 को ले सकते है।

जी हाँ दोस्तों हम बात कर रहे है सेकंड हैंड बाइक के बारे में। आइये जानते है डिटेल्स में

Bajaj Pulsar 180 धांसू परफॉर्मेंस 

हम बात कर रहे है 2011 की मॉडल वाली पल्सर की, जी हाँ Pulsar 180 में 178.6cc का DTS-i इंजन दिया गया है, जो 8500 RPM पर 17 bhp की पावर और 6500 RPM पर 14 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

यह इंजन आपको शहर के रास्तों पर आसानी से चलने में मदत करता है और हाइवे पर भी आपको निराश नहीं करेगा. 5-स्पीड गियरबॉक्स आपको स्मूथ राइडिंग का अनुभव देगा.

Bajaj Pulsar 180 माइलेज 

बजाज पल्सर 180 हमेशा से ही माइलेज के मामले में मशहूर रही है. 2011 मॉडल भी इससे अलग नहीं है. कंपनी द्वारा दावा किया गया माइलेज 45 kmpl है, लेकिन राइडिंग कंडीशन और राइडिंग स्टाइल के हिसाब से यह आंकड़ा 38 से 42 kmpl के बीच रह सकता है.

यह माइलेज शहर के साथ-साथ लंबी दूरी के लिए भी काफी अच्छा है.

डिजाइन और फीचर्स 

2011 Pulsar 180 का डिजाइन उस समय काफी आकर्षक था. इसमें स्पोर्टी हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प टेललाइट दिया गया था. हालांकि, आज के दौर में यह थोड़ा पुराना जरूर लग सकता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स और ट्विन डिस्क ब्रेक मिलते थे.

कीमत ( Bajaj Pulsar 180 price )

अब बात करते है कीमत की जी हाँ दोस्तों अब आप इस बाइक को बेहद ही सस्ते में ले सकते है। हम बात कर रहे है OLX की यहाँ पर मात्र 23 हजार में बाइक मिल रहा है। बाइक की कंडीशन भी सही है। और बाइक 2011 की मॉडल है।

बाइक अभी तक सिर्फ 100,000 km तक चली है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे है तो दोस्तों OLX में जाके ओनर से बात करके ले सकते है