जल्द लॉन्च होगी Bajaj की ये नई धांसू बाइक, लांच से पहले सामने आई डिटेल्स
भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो को एक नई बजाज कम्यूटर बाइक की टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. इस मॉडल को ज्यादा का करीब से देखने पर पता चलता है कि यह कंपनी के रग्ड वर्कहॉर्स के CT लाइनअप में एक आगामी मॉडल हो सकता है.
इस टेस्टिंग म्यूल के अधिकांश हिस्से को कवर से ढका गया था. हालांकि फिर भी इसकी कुछ महत्वपूर्ण डिटेल्स दिखाई दे रहे हैं, जो इसके सीटी मॉडल के रूप में आने का संकेत देते हैं.
कैसा है डिजाइन?
शुरुआती डिटेल्स में इसमें बड़े आकार के गोलाकार हेडलाइट और लंबे, चौड़े हैंडलबार के साथ खास डिजाइन एलिमेंट्स, मौजूदा सीटी 125X के समान है, जिसे कंपनी ने पिछले साल पेश किया था और इसका डिजाइन काफी प्रभावित करने वाला है.
साथ ही नए मॉडल में कई अन्य छोटे एलिमेंट्स भी हैं. कम्यूटर बाइक में हैंड गार्ड की उपस्थिति काफी असामान्य है, लेकिन हमने बजाज प्लेटिना 110 एबीएस जैसे मॉडल में भी ऐसा देखा है. साथ ही सम्प गार्ड और ब्रेस्ड हैंडलबार भी इस सेगमेंट में आमतौर पर नहीं देखने को मिलता है.
लेकिन ये सभी फीचर्स सीटी 125X में मिलते हैं और इन्हें इस टेस्ट म्यूल में भी देखा गया है. यह सब इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह आगामी सीटी मॉडल का प्रिव्यू है.
जल्द आएगी नई पल्सर
यह नया मॉडल कंपनी के लाइनअप में मौजूदा CT 125X से ऊपर होगा. इसमें अलॉय व्हील्स के लिए अधिक प्रीमियम स्प्लिट-स्पोक डिज़ाइन है. हालांकि इसमें छोटे 125 के मुकाबले पीछे लगेज रैक की कमी है.
जिससे यह मजबूत CT प्लेटफ़ॉर्म का 150cc का रिबैज मॉडल हो सकता है, जिसे CT 150X कहा जाता है. हाल ही में बजाज ने पल्सर P150 को बंद कर दिया है, इससे कंपनी के 150cc पल्सर रेंज में नया N150 और पुरानी पल्सर 150 मौजूद है. इसलिए इस सेगमेंट में एक मजबूत कम्यूटर मोटरसाइकिल के लिए स्पेस खाली है.