SUV रेस में बड़ा धमाका! Honda, Kia, BMW को पछाड़कर ये SUV बनी नंबर 1

भारतीय बाजार में बिकने वाली कई कार ऐसी हैं जिनकी डिमांड बहुत हाई है। कई कार अपने-अपने सेमगेंट में नंबर-1 पोजीशन पर भी बनी हुई हैं। 
 

कुछ मॉडल ऐसे भी होते हैं जिन्हें लोकल मार्केट में कम ग्राहक मिलते हैं, लेकिन देश के बाहर इनका अलग ही दबदबा हो जाता है। हम बात कर रहे हैं ब्राजील के मार्केट की। यहां पर फॉक्सवैगन टाइगुन नंबर-1 SUV बनकर सामने आई है।

इसके सामने भारतीय बाजार की नंबर-1 हुंडई क्रेटा नहीं टिक सकी। बता दें कि अप्रैल में भारत में टाइगुन की 1,758 यूनिट और क्रेटा की 15,447 यूनिट बिकी थीं। इतनी ही नहीं, रेनो, मर्सिडीज, वोल्लो जैसी कंपनियों की SUVs भी काफी पीछे रहीं।

इन मॉडल को मिल जगह

हमने यहां लिस्ट में जिन टॉप-20 मॉडल को शामिल किया है उसमें फॉक्सवैगन टाइगुन, शेवरले ट्रैकर, हुंडई क्रेटा, फॉक्सवैगन निवस, निसान किक्स, जीप रेनेगेड एडी, होंडा एचआर-वी, फिएट फास्टबैक, फिएट पल्स, काओआ चेरी टिग्गो 5X, रेन डस्टर, रेनो कार्डियन, BMW X1, प्यूजो 2008, ऑडी Q3, किआ स्टोनिक, सिट्रोन C4 कैक्टस, मर्सिडीज-बेंज GLA, डिस्कवरी स्पोर्ट और वोल्वो XC40 हैं।

ब्राजील के टॉप मॉडल अप्रैल 2024

नं मॉडल अप्रैल 2024
1 फॉक्सवैगन टाइगुन 6,224
2 शेवरले ट्रैकर 5,670
3 हुंडई क्रेटा 5,335
4 फॉक्सवैगन निवस 5,259
5 निसान किक्स 4,582
6 जीप रेनेगेड एडी 4,382
7 होंडा एचआर-वी 4,285
8 फिएट फास्टबैक 3,885
6 फिएट पल्स 3,539
10 काओआ चेरी टिग्गो 5X 2,731
11 रेनो डस्टर 2,070
12 रेनो कार्डियन 1,581
13 BMW X1 339
14 प्यूजो 2008 245
15 ऑडी Q3 215
16 किआ स्टोनिक 147
17 सिट्रोन C4 कैक्टस 121
18 मर्सिडीज-बेंज GLA 78
19 डिस्कवरी स्पोर्ट 73
20 वोल्वो XC40 66

टॉप-10 मॉडल की लिस्ट

अब बात करें ब्राजील के मार्केट में अप्रैल 2024 में बिकने वाली SUVs की तो टॉप-10 में रहने वील फॉक्सवैगन टाइगुन की 6,224 यूनिट, शेवरले ट्रैकर की 5,670 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 5,335 यूनिट, फॉक्सवैगन निवस की 5,259 यूनिट, निसान किक्स की 4,582 यूनिट, जीप रेनेगेड एडी की 4,382 यूनिट, होंडा एचआर-वी की 4,285 यूनिट, फिएट फास्टबैक की 3,885 यूनिट, फिएट पल्स की 3,539 यूनिट और काओआ चेरी टिग्गो 5X की 2,731 यूनिट बिकीं।

टॉप-20 मॉडल की लिस्ट

टॉप-10 की लिस्ट से जो मॉडल बाहर रहे, लेकिन टॉप-10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे उसमें रेना डस्टर की 2,070 यूनिट, रेनो कार्डियन की 1,581 यूनिट, BMW X1 की 339 यूनिट, प्यूजो 2008 की 245 यूनिट, ऑडी Q3 की 215 यूनिट, किआ स्टोनिक की 147 यूनिट, सिट्रोन C4 कैक्टस की 121 यूनिट, मर्सिडीज-बेंज GLA की 78 यूनिट, डिस्कवरी स्पोर्ट की 73 यूनिट और वोल्वो XC40 की 66 यूनिट शामिल हैं। इस लिस्ट में किआ को कोई मॉडल नहीं रहा।