15 सितंबर से शुरू होगी शुरू citroen c3 aircross; इन SUVs से होगा सीधा मुकाबला

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। इस कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिंगल मैक्स ट्रिम की सुविधा भी मिलेगा।
 

भारतीय बाजार में अपनी जड़ें धीरे-धीरे मजबूत करने वाली कंपनी सिट्रोन (Citroen) जल्दी ही C3 एयरक्रॉस लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी ऑफिशियली बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होने वाली है। हालांकि, अभी कंपनी ने इसकी कीमतों को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जाएगा। अक्टूबर में फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है। C5 एयरक्रॉस SUV, C3 हैचबैक और E-C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक के बाद यह कंपनी की भारत में चौथी कार होगी।

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस का इंजन

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा। इस कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिंगल मैक्स ट्रिम की सुविधा भी मिलेगा।यह इंजन 110bhp का मैक्सिमम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। माना जा रहा है कि इसका माइलेज 18.5Kmpl तक होगा।

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के फीचर्स

इसमें वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें एडवांस कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी कनेक्टिविटी भी मिलती है।

इसमें की-लेस इंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, हीटर के साथ एक मैनुअल AC यूनिट, ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाईट एडजस्ट और एक लर्निंग-एडजस्ट स्टीयरिंग व्हील और कई अन्य कंफर्ट फीचर्स मिलते हैं।

इस SUV के 7-सीटर वैरिएंट में रूफ पर लगे AC वेंट्स के साथ मिड और रो के लिए ब्लोअर कंट्रोल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा थर्ड रो के पैसेंजर्स के लिए USB चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है।

7-सीटर C3 एयरक्रॉस में थर्ड रो की सीटों को मोड़ने पर 511 लीटर का बड़ा बूट स्पेस और 5-सीटर वर्जन में 444 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।

सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के सेफ्टी फीचर्स

इस SUV में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल एयरबैग, एक एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एक रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

भारत में इसका मुकाबला स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगुन, होंडा एलिवेट, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा।