ड्यूकाटी बाइक: स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेजोड़ संगम, आपकी सवारी को बनाए यादगार
Ducati Streetfighter V4 : भारत में आज ऑटो सेक्टर बाजार में डुकाटी कंपनी सबसे लोकप्रिय और ब्रैंड ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसके बाइक आपको हर किसी के पास नहीं मिलेगी।
ये बाइक आपको या तो सेलेब्रिटी या किसी दमदार व्यक्ति के पास ही मिलेगी। अगर आप भी डुकाटी कंपनी की बाइक खरीदना चाहते है तो कंपनी ने आपके लिए एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक को भारतीय बाजार में लांच किया है जिसे Ducati Streetfighter V4 के नाम से लांच किया है।
इस बाइक का लुक से लेकर फीचर्स तक सब काफी बहेतर मिलने वाले है इसलिए इस बाइक को मार्केट में हर युवा सबसे ज्यादा पसंद करता है। डुकाटी की ये बाइक मार्केट में दमदार फीचर्स और लक्जरी लुक के साथ पेश की गई है जिससे ये बाइक लांच होते ही हर किसी युवा को अपनी और आकर्षित कर रही है।
अगर आप भी डुकाटी की बाइक खरीदते है तो आपके लिए Ducati Streetfighter V4 बाइक बेस्ट होगी। आज हम आपको इस बाइक के कुछ शानदार और नई तकनिकी के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे है।
Ducati Streetfighter V4 इंजन
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1103 सीसी का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल 90-डिग्री V4 लिक्विड-कूल्ड मिल रहा है जो 208 PS की अधिकतम पावर और 123 Nm का टार्क जनरेट करता है।
कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। इस बाइक के माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 13.2 kmpl का माइलेज मिल जाता है।
Ducati Streetfighter V4 Features
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई शानदार स्टैंडर्ड फीचर्स मिल जाते है जिससे ये बाइक एक अलग ही लुक और परफॉर्मन्स देती है।
इस बाइक में आपको डुकाटी पावर लॉन्च, डेटाइम रनिंग लैंप के साथ फुल एलईडी लाइटिंग, डुकाटी इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर्स के साथ कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा स्ट्रीटफाइटर V4 S डुकाटी डेटा एनालाइजर+, जीपीएस मॉड्यूल, डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम, एंटी-थेफ्ट सिस्टम और हीटेड ग्रिप्स जैसी सुविधाओं भी हैं।
Ducati Streetfighter V4 Price
अगर आप भी एक स्टैंडर्ड फीचर्स वाली शानदार बाइक खरीदना चाहते है जिसकी तारीफ हर कोई करे तो आपके लिए Ducati Streetfighter V4 बाइक सबसे बेस्ट होगी।
इस बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 24.62-28 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है।