Honda ने चुपके से लॉन्च कर दी अपनी नई बाइक, स्पोर्ट्स और एडवेंचर दोनों का मिलेगा पूरा मज़ा
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए बाजार में अपनी नई बाइक को लॉन्च किया है। जिसका नाम 2023 होंडा सीबी 200एक्स (Honda CB200X) रखा गया है।यह कंपनी की एक एडवेंचर टूरर बाइक है। जिसमें OBD2 नियमों के अनुरूप इंजन दिया गया है।
इसमें आपको कई नए बॉडी ग्राफिक्स भी देखने को मिल जाते हैं। आपको बता दें कि 2023 Honda CB200X बाइक के डिज़ाइन में कंपनी की तरफ से किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसमें आपको नए पेंट जॉब और फ्रेश ग्राफिक्स देखने को मिल जाएंगे।
इसमें कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन्स दिए हैं। जो पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, स्पोर्ट्स रेड और नया डिसेंट ब्लू मेटालिक कलर हैं। इस बाइक में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। जिसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल शामिल है।
इसमें आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, बैटरी वाल्टमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और घड़ी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
2023 Honda CB200X का पॉवरफुल इंजन
2023 Honda CB200X बाइक में एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 184.40 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 17 बीएचपी का पावर और 6,000 आरपीएम पर 15.9 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम है।
यह OBD2 आधारित इंजन है और इसमें नए BS-6 फेज-2 उत्सर्जन नियमों का पालन किया गया है। बेहतर ट्रांसमिशन के लिए कंपनी इसमें नए स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है।
2023 Honda CB200X का ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत
इस बाइक में बेहतर सस्पेंशन के लिए गोल्डन-कलर्ड आपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिया गया है। वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस लगाया गया है।
इस बाइक के कीमत की बात करें तो कंपनी ने बाजार में इसे 1.47 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है।