होंडा NX500: हर किलोमीटर का आनंद लेने के लिए तैयार रहें
Honda NX500 : अगर आप एडवेंचर के शौकीन रखते है और आप अपने शौकीन के हिसाब से बाइक खरीदना चाहते है जो एडवेंचर के लिए परफेक्ट हो, तो होंडा ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है धांसू बाइक, हम बात कर रहे है NX500 बाइक के बारे में. बाइक एडवेंचर के लिए सबसे बेस्ट है तो चलिए जानते है NX500 के बारे में.
Honda NX500 दमदार लुक
NX500 देखने में CB500X से तो बड़ी है ही, साथ ही ये ज़्यादा मज़बूत और ऊंची भी लगती है. लेकिन ये कोई बहुत चमक-धमक वाली बाइक नहीं है. इसका डिजाइन बिल्कुल काम का और सादा है. हालांकि, जहां बात आती है फिनिशिंग की, वहां होंडा ने कमाल कर दिया है.
पेंट की क्वालिटी से लेकर वेल्ड्स और प्लास्टिक फिटिंग्स तक, NX500 हर चीज़ में लाजवाब है. इसके अलावा अगर आप एडवेंचर करना पसंद करते है तो ये बाइक आपके लिए ही बनी है
इंजन, शानदार परफॉर्मेंस
अब करें इंजन की तो इस धांसू बाइक NX500 में आपको 471cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 8,600rpm पर 47bhp की पावर और 6,500rpm पर 43Nm का टॉर्क देता है. ये 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है.
असल में सड़क पर NX500 का इंजन काफी रिलैक्सड महसूस होता है और आराम से रफ्तार पकड़ता है. पूरी रेव रेंज में ये धीरे-धीरे लेकिन लगातार रफ्तार बढ़ाता है और ज़्यादातर स्मूथ रहता है.
इंजन उतना रोमांचक नहीं है जितना उम्मीद की जाती है, लेकिन इसका ज़बरदस्त टॉर्क आपको बिना गियरबॉक्स से छेड़छाड़ किए आराम से बाइक चलाने देता है.
फीचर्स की भरमार
फीचर्स की बात करें तो NX500 में LED लाइट्स, TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS भी मिलता है. ये फीचर लिस्ट काफी अच्छी और इस्तेमाल में आने वाली है.
खासकर पहली बार बड़ी बाइक लेने वाले राइडर्स के लिए ये राइडर एड्स काफी मददगार साबित होंगे.
कीमत( Honda NX500 Price)
अब बात करते है इस धांसू बाइक की कीमत की जी हाँ दोस्तों ये बाइक आपको मिलेगा 6 लाख के आस पास में। अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो अपनी नजदीकी शोरूम से ले सकते है। बाइक एडवेंचर के लिए परफेक्ट है.