Hyundai कंपनी दे रही अपनी इन 7 मॉडल पर भारी-भरकम डिस्काउंट, बचेंगे 2 लाख रुपए
डिस्काउंट की लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर SUV क्रेटा, वेन्यू, टक्सन के साथ ऑल न्यू माइक्रो SUV एक्सटर और न्यू इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 शामिल नहीं है।
Sep 9, 2023, 20:30 IST
हुंडई ने अपनी कारों पर सितंबर में मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने 7 मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
इसके चलते ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। डिस्काउंट की लस्ट में वरना, i20 N लाइन, अल्काजार, i10 निओस, ऑरा, ऑल न्यू i20 और कोना इलेक्ट्रिक शामिल है।
डिस्काउंट की लिस्ट में कंपनी की पॉपुलर SUV क्रेटा, वेन्यू, टक्सन के साथ ऑल न्यू माइक्रो SUV एक्सटर और न्यू इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 शामिल नहीं है।
ग्राहकों को डिस्काउंट का फायदा 30 सितंबर या कार के स्टॉक में रहने तक मिलेगा।