हुंडई की 4 नई SUVs: मारुति को देगी कड़ी टक्कर, जानिए कीमत और फीचर्स
भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया की कारें खूब बिकती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हुंडई इंडिया, मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है।
जबकि कंपनी की हुंडई क्रेटा देश की बेस्ट सेलिंग मिड-साइज एसयूवी है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया था जिसे ताबड़तोड़ ग्राहक मिल रहे हैं।
अब कंपनी आने वाले दिनों में 4 नई SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल के दिनों में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में से 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी अकेले एसयूवी सेगमेंट की है। आइए जानते हैं हुंडई की अपकमिंग एसयूवी के बारे में विस्तार से।
Hyundai Alcazar Facelift
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि आगामी सितंबर महीने में कंपनी हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है।
Hyundai Tucson Facelift
हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर एसयूवी टक्सन के अपडेटेड वर्जन को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने ग्लोबली अपडेटेड हुंडई टक्सन को लॉन्च किया था।
अपडेटेड हुंडई टक्सन में ग्राहकों को रिफ्रेश फ्रंट ग्रिल, नया लाइटिंग सिस्टम और नए अलॉय व्हील जैसे फीचर्स मिले हैं।
Hyundai Creta EV
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की अपार सफलता के बाद कंपनी अब किसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है की अपकमिंग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती है।
भारतीय ग्राहकों को हुंडई क्रेटा EV में सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से ज्यादा रेंज मिल सकता है।
New Hyundai Venue
हुंडई वेन्यू हमेशा से कंपनी की पॉपुलर एसयूवी में से एक रही है। अब कंपनी इसके अपडेटेड वर्जन को अगले साल लॉन्च करने की तैयारी कर रही।
कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि न्यू जनरेशन हुंडई वेन्यू के एक्सटीरियर और इंटीरियर, दोनों में बड़ा बदलाव होगा। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।