अंतिम मौका! ये 2 स्पोर्ट्स बाइक पर मिल रही भारी छूट, होगी 60000 तक की बचत

बता दें कि हाल में ही कावासाकी भारतीय मार्केट में Z900 2024 को लॉन्च किया है। लेटेस्ट लॉन्च हुई इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये है।
 

अगर आप अगले कुछ दिनों में प्रीमियम सेगमेंट की बाइक को बंपर बेनिफिट में खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रीमियम सेगमेंट की बाइक बनाने वाली कंपनी कावासाकी (Kawasaki) अपनी दो पॉपुलर मोटरसाइकिल पर 60,000 रुपये तक का वाउचर ऑफर कर रही है।

ग्राहकों को कावासाकी निंजा 650 पर 60,000 रुपये जबकि का Vulcan S पर 30,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है।  

कुछ ऐसा है दोनों बाइक का पावरट्रेन

अगर दोनों मोटरसाइकिल के पावरट्रेन की बात करें तो कावासाकी निंजा 650 और वल्कन S में 649cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है।

कावासाकी निंजा 650 का इंजन 67bhp की अधिकतम पावर और 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

जबकि वल्कन एस का इंजन अधिकतम 60bhp की पावर और 62.4Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कावासाकी की दोनों मोटरसाइकिल के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

हाल में ही लॉन्च हुई है कंपनी की नई बाइक

बता दें कि हाल में ही कावासाकी भारतीय मार्केट में Z900 2024 को लॉन्च किया है। लेटेस्ट लॉन्च हुई इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 9.29 लाख रुपये है।

यानी की 2024 मॉडल की कीमतों में 2023 मॉडल की तुलना में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

लेटेस्ट लॉन्च हुई बाइक में ग्राहकों को दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। हालांकि, कंपनी ने 2024 मॉडल के कॉस्मेटिक और मैकेनिकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं किया है।