नई थार 5-डोर: सुरक्षा के लिए ADAS से लैस, 15 अगस्त को लॉन्च होने की उम्मीद

5-डोर थार में करीब 300mm लंबा व्हीलबेस होगा। इसमें एलॉय व्हील एकदम नए होंगे। इसके बैक डोर के हैंडल पर पिलर्स मिलेंगे। 
 

महिंद्रा अपनी 5-डोर थार को इसी साल 15 अगस्त को पेश कर सकती है। कंपनी पिछले कई महीनों या कहें कि साल से भी ज्यादा लंबे समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है। अब एक बार फिर इसकी टेस्टिंग के दौरान की नई फोटो सामने आई है।

इस बार के फोटो से इस बात का पता चल रहा है कि ये ADAS सेफ्टी फीचर्स से लैस हो सकती है। इस SUV के 5-डोर टेस्ट म्यूल के इंटरनल हिस्से में I

RVM के ठीक पीछे स्थित एक आयताकार हाउसिंग का पता चला है। इसका इस्तेमाल ADAS कैमरा सेटअप के लिए किया जाता है। उम्मीद है कि थार 5-डोर में महिंद्रा XUV700 के समान ADAS फीचर्स मिल सकते हैं।

मान लिया जाए कि थार 5-डोर में ADAS टेक्नोलॉजी मिलती है, तब इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकॉगनेशन और ड्राइवर अलर्ट का पता लगाने जैसे फीचर्स मिलेंगे।

इसके साथ, इस ऑफरोड SUV में 6 एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा और सभी व्हील के लिए 4 डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

महिंद्रा 5-डोर थार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

5-डोर थार के जो फोटो सामने आए हैं उन्हें देखकर ये पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा 3-डोर थार के जैसा होगा, लेकिन इसके बॉडी पैनल एकदम नए होंगे।

इसमें लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा।

स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इसके ट्रैक को भी बढ़ाया जाएगा।5-डोर थार में करीब 300mm लंबा व्हीलबेस होगा। इसमें एलॉय व्हील एकदम नए होंगे। इसके बैक डोर के हैंडल पर पिलर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसमें एडिटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।

हालांकि, केबिन के दूसरे फीचर्स 3-डोर मॉडल के जैसे ही होंगे। टेस्ट प्रोटोटाइप को केवल इंडीविजुअल रियर सीटों के साथ देखा गया है। हालांकि, इसमें सेकेंड रो के पीछे बेंची सीट मिलेगा या सिर्फ बूट स्पेस ही रखा जाएगा, इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है।थार 5-डोर को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

थार 5-डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 152 बीएचपी पावर के साथ ही 320 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है।

5-डोर वाली थार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे। थार 5-डोर में भी 4X4 ड्राइव देखने को मिलेंगे। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल के मुकाबले 2 से 3 लाख रुपए ज्यादा हो सकती है।