छोटी SUV बड़ा धमाका! टाटा पंच ने जून में मारी बाजी, Nexon और Brezza को पीछे छोड़ा

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 
 

Tata Punch : मारुति सुजुकी की ऑल न्यू 4th जनरेशन स्विफ्ट का दबदबा एक ही महीने में खत्म हो गया। दरअसल, मई में देश की नंबर-1 कार बनने वाली स्विफ्ट जून में दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

वहीं, मई में नंबर-1 की पोजीशन गंवाने वाली टाटा पंच एक बार फिर देश की नंबर-1 कार बन गई। पिछले महीने पंच को 18,238 ग्राहक और स्विफ्ट को 16,422 ग्राहक मिले।

यानी दोनों के बीच 1,816 यूनिट का अंदर रहा। इस तरह टाटा पंच पिछले 4 महीने के दौरान 3 बार नंबर-1 की पोजीशन हासिल कर चुकी है। बता दें कि इसस पहले मार्च और अप्रैल में भी ये देश की नंबर-1 कार बनी थी।

पिछले महीने टॉप-10 कारों की सेल्स की बात करें तो टाटा पंच 18,238 यूनिट के साथ नंबर-1 पर रही। वहीं, इसके बाद मारुति सुजुकी स्विफ्ट 16,422 यूनिट, हुंडई क्रेटा 16,293 यूनिट, मारुति सुजुकी अर्टिगा 15,902 यूनिट, मारुति सुजुकी बलेनो 14,895 यूनिट, मारुति सुजुकी वैगनआर 13,790 यूनिट, मारुति सुजुकी डिजायर 13,421 यूनिट, मारुति सुजुकी ब्रेजा 13,172 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो 12,307 यूनिट और टाटा नेक्सन 12,066 यूनिट के साथ इस लिस्ट में शामिल रहीं।

टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है।

टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है।

सेफ्टी के नजरिए से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।