इन 2 कारों की डिमांड किसी भी दूसरे मॉडल से कम नहीं, अगस्त में बिकी 19 हजार से ज्यादा यूनिट
जब भी कार सेल्स की रिपोर्ट आती है तब लोग टॉप-5, टॉप-10 या फिर टॉप-15 कारों की बात करते हैं। टॉप कारों की सेल्स से इस बात का पता चलता है कि मार्केट के अंदर कौन से मॉडल की डिमांड ज्यादा है।
हालांकि, कुछ कारें ऐसी भी होती हैं जो भले ही टॉप-15 में नहीं हो, लेकिन उनकी डिमांड किसी भी दूसरे मॉडल से कम नहीं है। हम आपको अगस्त 2023 की दो ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी 9-9 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं।
यानी इनकी जिक्र नहीं होता, लेकिन गुपचुप इन्हें हजारों लोग खरीद रहे हैं। इन कारों के नाम है मारुति ऑल्टो और टाटा टियागो। ऑल्टो को दो अलग मॉडल ऑल्टो 800 और ऑल्टो K10 में खरीद सकते हैं। ये कंपनी की सबसे सस्ती कार भी है।
या यूं कहा जाए कि ऑटो इंडस्ट्री की ये सबसे सस्ती कार है। दूसरी तरफ, टियागो की पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक मॉडल में खरीदा जा सकता है। ये टाटा के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक कार भी बनती जा रही है। अगस्त में ऑल्टो और टियागो की 19 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। चलिए पहले आपको इनकी अगस्त सेल्स का डेटा दिखाते हैं।
मारुति ऑल्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
ऑल्टो के इंजन की बात करें तो इसमें 796cc का इंजन दिया है। ये थ्री-सिलेंडर और 12 वॉल्व के साथ आता है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनु्अल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इंजन 35.3 kW पर 6000 rpm का पावर और 69 Nm पर 3500 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसे 1000cc इंजन ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं।
कार के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, रिमोट कीलस एंट्री, असिस्ट ग्रिप, रियर पार्सल ट्रे, एयर कंडीशनर, सन वाइजर, फ्रंट 2 स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल डोर लॉकिंग शामिल है।
ऑल्टो के डायमेंशन की बात करें इसकी लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm और ऊंचाई 1475 mm है। इसका व्हीलबेस 2360 mm है। कार का ग्रोस वजन 1185 Kg है। इस कार में 145/80 R12 ट्यूबलेस टायर्स दिए हैं।
कार के फ्रंट व्हील पर डिस्का और रियर पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसका पेट्रोल मॉडल 22.05km/l का और CNG 31.59km/kg का माइलेज देता है।
इस सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इमोब्लाइजर, ट्यूबलेस टायर्स, हेडलाइट लेवलिंग, हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, ड्राइवर साइड और फ्रंट पैसेंजर एयरबैग, रियर डोर चाइल्ड लॉक, पैसेंजर एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमायंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और RR सीट बेल्ट दिया है।
टाटा टियागो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो EV की 10 हजार से ज्यादा यूनिट की डिलीवरी का कीर्तिमान बना चुकी है।इस मुकाम का हासिल करने के लिए उसे 4 महीने से भी कम का समय लगा। कंपनी के मुताबिक, टियागो EV की 90% चार्जिंग लोग अपने घर पर कर रहे हैं।
इन ग्राहकों ने ICE कारों की रनिंग कॉस्ट की तुलना में टियागो EV से 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत कर ली है। टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 8.69 लाख रुपए है। वहीं, इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए है।
टाटा टियागो EV को XE (MR), XT (MR), XT (LR), XZ+,LR और XZ+ Tech Lux LR ट्रिम में खरीद सकते हैं। इसके बेस वैरिएंट XE में बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRLs, फॉग लैंप, साइड इंडिकेटर्स के साथ ORVMs, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, क्रूजर कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉश जैसी फीचर्स नहीं मिलते हैं।
इसमें पावर विंडो, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVMs, रिमोट लॉक/अनलॉक के बिना मैनुअल की भी नहीं है। इसमें बिना कवर के स्टील व्हील्स हैं।
टाटा की सबसे सस्ती टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो ड्राइविंग मोड मिलेंगे। ये ईवी 0 से 60 kmph की स्पीड 5.7 सेकेंड में पकड़ लेगी। इसमें 8 स्पीकर सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, इलेक्ट्रिक ORVMs, और बहुत फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा मोटर्स के दावों के मुताबिक टियागो EV भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक हैचबैक है। टाटा ग्राहकों को टियागो इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और मोटर्स पर 8 साल और 160,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।