इंतज़ार खत्म! टाटा नैनो ईवी ने दस्तक दी, जानिए फीचर्स, कीमत और रेंज

Tata nano ev इस गाड़ी की बैटरी की बात करे तो आपको बता दे की इस गाड़ी मैं आपको 17kwh का दमदार बैटरी मिल जाता है।
 

Tata nano ev : भारतीय बाजार मैं आज कल एक से बढ़कर एक गाड़ी को भारतीय बाजार मैं लॉन्च किया जा रहा है। ऐसे मैं भारत की जाने मानी कम्पनी के तरफ से कमल की गाड़ी को भारतीय बाजार मैं उतारा गया है। जिस गाड़ी का नाम है। Tata nano ev तो आज हम इस आर्टिकल मैं जानेंगे की इस गाड़ी मैं आपको क्या क्या मिलने वाला है। खास कैसे होंगे फीचर्स, कीमत और माइलेज।

New Tata nano ev का फीचर्स 

Tata nano ev इस गाड़ी मैं आपको कई आधुनिक फीचर्स देखें को मिल जाते है। इस गाड़ी मैं आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हैडलाइट, सनरूफ, एंड्रॉयड प्ले और एप्पल कार प्ले, यूएसबी पोर्ट, चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, यूएसबी पोर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर पार्किंग कैमरा, abs की सुविधा, जैसे अन्य और कई फीचर्स आपको इस गाड़ी मैं देखने को मिल जायेंगे। जिनका उपयोग कर के आप अपने राइड को आरामदायक बना सकते है।

New Tata nano ev का बैट्री और रेंज 

Tata nano ev इस गाड़ी की बैटरी की बात करे तो आपको बता दे की इस गाड़ी मैं आपको 17kwh का दमदार बैटरी मिल जाता है। इसके साथ आपको 15 kw का दमदार मोटर मिल जाता है।

इस अगड़ी की रेंज की बात करे तो आपको बता दे की इस गाड़ी का रेंज एक बार फुल चार्ज करने पे लगभग 280 से 300 किलोमीटर तक का रेंज दे देता है। इसके साथ आपको फास्ट चार्जर भी मिल जाता है।

New Tata nano ev का कीमत

Tata nano ev इस गाड़ी की शुरुवाती कीमत की बात करे तो आपको बता दे की इस गाड़ी की शुरुवाती कीमत लगभग 2.55 हजार रूपए से शुरू होके 3 लाख रुपए के बीच मैं है। इस गाड़ी की इतनी कीमत पे खरीद के आप अपना रोला जमा सकते है।