15 लाख के बजट में आ जाएँगी ये पॉपुलर कारें, तेज रफ्तार संग मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

इस रिपोर्ट में हम 15 लाख रुपये के बजट में आने वाली कुछ पॉपुलर कारों के बारे में आपको बता रहे हैं।
 

Cars Under 15 Lakh : आजकल लोगों को एडवेंचर राइड और तेज रफ्तार काफी पसंद आ रहा है। ऐसे में लोगों की पसंद को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां बाजार में अपनी नई और पॉवरफुल कारों को पेश कर रही है। अगर आपकी योजना भी एक तेज रफ्तार कार अपने घर ले जाने की है।

तो यह रिपोर्ट आपके लिए ही है। क्योंकि इस रिपोर्ट में हम 15 लाख रुपये के बजट में आने वाली कुछ पॉपुलर कारों के बारे में आपको बता रहे हैं।

Honda Elevate

Honda Elevate इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है। इसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 121bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने की है।

इसके रफ्तार की बात करें तो कंपनी की ये कार 10.82 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है। कंपनी ने Honda Elevate मैनुअल को 11 लाख से 14.9 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है।

Volkswagen Virtus

इस लिस्ट में दूसरा नाम Volkswagen Virtus 1.0 टीएसआई एमटी का है। कंपनी की ये कार 1.0-लीटर इंजन के साथ आती है। जो 115 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का उपयोग किया गया है। इस कार की क्षमता भी 10.8 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने की है। यह आपको बाजार में 11.48 लाख से 15.23 लाख रुपये के कीमत पर मिल जाएगी।

Citroen C3

Citroen C3 टर्बो का नाम हमने तीसरे नंबर पर शामिल किया है। इस कार का स्पोर्टी डिज़ाइन काफी आकर्षक लगता है। कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया है।

यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 10.72 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 8.92 लाख रुपये तक जाती है।