Entertainment : सारेगामापा लिटिल चैंप्स के जज अनु मलिक ने कहा, ‘‘इस नए सीज़न के लिए हमें देश भर से बेमिसाल टैलेंट मिले हैं,,
Haryana News Post : Saregamapa Little Champs : ज़ी टीवी का सारेगामापा(Saregamapa) सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है, जो लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। दुनिया के सामने श्रेया घोषाल, शेखर रवजियानी, कुणाल गांजावाला, सुगंधा मिश्रा, कमाल खान, राजा हसन और वैशाली म्हाड़े जैसे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले बेमिसाल टैलेंट्स पेश करने के बाद अब ज़ी टीवी ने एक बार फिर सिंगिंग के शानदार नन्हें उस्तादों को अपना सिगिंग टैलेंट दिखाने का एक शानदार मौका दिया है!
आठ सीज़न्स को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स के बाद ज़ी टीवी ने 15 अक्टूबर 2022 को सारेगामापा लिटिल चैंप्स (Saregamapa Little Champs)का 9वां सीज़न लॉन्च किया, जिसमें शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन जैसे जजों का फ्रेश पैनल है और भारती सिंह इसे होस्ट कर रही हैं।
1. सारेगामापा लिटिल चैंप्स से जुड़कर कैसा लग रहा है?
जहां ज़ी टीवी, टेलीविजन स्क्रीन पर रियलिटी शो को संवारने में सबसे आगे रहा है, वहीं सारेगामापा लिटिल चैंप्स(Saregamapa Little Champs) एक कमाल का शो है। नए सीज़न में हमें देश के अलग-अलग हिस्सों से शानदार टैलेंट देखने को मिले। हमने न सिर्फ टैलेंट को खोजा बल्कि उनमें एक जादू भी देखा और मुझे लगता है कि दर्शकों को इन बच्चों की परफॉर्मेंस बहुत पसंद आएगी।
हमने अब तक गज़ब की परफॉर्मेंस देखी है और मेरा मानना है कि यह सीज़न अब तक का बेस्ट सीज़न होगा, जहां दर्शक यंग प्रतिभाओं के शानदार टैलेंट पर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। ये बच्चे इस शो की विरासत को आगे बढ़ाएंगे और मुझे खुशी है कि उनके साथ मैं भी इस शानदार सफर का हिस्सा हूं।
2. शंकर महादेवन और नीति मोहन के साथ शूटिंग करने का अनुभव कैसा रहा?
मेरे लिए यह जजिंग पैनल एक ख्वाब जैसा है, जिसमें मेरे साथ शंकर महादेवन और नीति मोहन शामिल हैं। हमें एक दूसरे की कंपनी बहुत अच्छी लगती है और शूटिंग करते हुए इन चंद दिनों में हमारा रिश्ता बहुत मजबूत हो गया है। इस शो की एनर्जी और इसका माहौल गजब का है और मैं इसका श्रेय भारती और कंटेस्टेंट्स को भी दूंगा।
हम सभी भले ही प्रोफेशनल हैं, लेकिन हम काफी मस्ती भी करते हैं। मुझे उस पल का इंतजार है, जब दर्शक इस सीज़न का टैलेंट देखेंगे। मैं उन दोनों के साथ जजों का पैनल शेयर करके बेहद आभारी महसूस करता हूं। वे दोनों कमाल के आर्टिस्ट हैं और हम सेट पर इन टैलेंटेड बच्चों की परफॉर्मेंस देखते हुए मजेदार वक्त गुजार रहे हैं।
3. इस शो में बच्चों के टैलेंट को जज करने के लिए आपके क्या मापदंड हैं?
जब बच्चों के रियलिटी शो की बात आती है, तो इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि कभी भी बच्चों की भावनाएं आहत ना हों और कोई भी सकारात्मक प्रतिक्रिया बड़े संवेदनशील तरीके से दी जाए। मुझे लगता है कि सभी तकनीकी बारीकियों से अलग सबसे ज्यादा उनकी मेहनत, समर्पण और गायन के प्रति उनकी लगन मायने रखती है।
मैं यंग बच्चों के साथ वक्त बिताने की कोशिश करूंगा और उन्हें उनकी असली ताकत पहचानने और उनकी पूरी क्षमता आजमाने में मदद करूंगा। साथ ही, हल्का-फुल्का माहौल बनाए रखना जरूरी है, जो सारे दबाव को दरकिनार करके उन्हें बिना किसी डर के परफॉर्म करने में मदद करे।
4. दर्शक इस नए सीज़न से क्या उम्मीद कर सकते हैं?
Read Also : Entertainment :नम्रता मल्ला का कातिलाना डांस देख बावले हुए खेसारी लाल यादव, देखें वीडियो
सारेगामापा लिटिल चैंप्स(Saregamapa Little Champs) पहला देसी नॉन-फिक्शन प्लेटफॉर्म है और मैंने सारेगामापा के पिछले सभी सीज़न देखे हैं। हर सीज़न के कंटेस्टेंट बहुत टैलेंटेड रहे हैं, लेकिन इस सीज़न में जो बच्चे आए हैं, वो सचमुच बेमिसाल हैं। हमारे देश में कई कमाल के टैलेंट हैं और मैं उन सभी को सलाम करता हूं। मैं हमेशा से बच्चों के शो का हिस्सा बनना चाहता था और ऐसे टैलेंटेड बच्चों के बीच आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।
5. एक जज होने के नाते आप इन बच्चों के साथ कितना वक्त गुजारते हैं?
जब भी हम किसी एपिसोड की शूटिंग करते हैं, तो हम सब मिलकर इन बच्चों के साथ बहुत-सा वक्त गुजारते हैं और वो भी हमसे कई सवाल पूछते रहते हैं। हमने म्यूजि़क इंडस्ट्री में अपने सफर के दौरान जो भी सीखा है, हम उन बच्चों को वही सारे मूल्य और अनुभव सिखाते हैं। हर दिन इन बच्चों से बात करके, उनका