Entertainment : बारिश में ठुमके लगाकर फैंस के दिलों पर कहर ढाती नजर आई सपना चौधरी

Haryana News Post : Sapna Chaudhary न्यू वीडियो में कहर ढाती नजर आ रही हैं। उनकी बोल्ड अदाएं देख उनके पति भी शायद शर्मा सकते हैं। कभी बेडरूम रोमांस तो कभी बरसात में हॉट डांस का सपना का यह वीडियो तहलका मचा रहा है। सोशल मीडिया पर सपना का यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सपना चौधरी अपने हॉट डांस और बोल्ड डांस के लिए मशहूर हैं।
सपना ने हाल ही में एक न्यू वीडियो रिलीज किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख फैंस अपनी धड़कने थाम कर बैठ जाते हैं। जी हां, हरियाणा की इस खूबसूरत डांसर सपना चौधरी ने अपने नए गाने 'मस्त मलंग' का वीडियो रिलीज किया है।
Read Also :
इस वीडियो में एक्ट्रेस कभी बेडरूम तो कभी बारिश में में रोमांस करती नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में देसी गर्ल सपना चौधरी ने कैसी हॉटनेस दिखाई है और क्यों ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जैसा कि हमने आपको बताया कि सपना चौधरी ने अपने नए गाने, 'मस्त मलंग' का आधिकारिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। इस गाने में सपना ने कुछ इस कदर हॉट बोल्ड अदाएं और डांस मूव्स दिखाए हैं, कि देख उनके पति भी दंग रह जाएंगे। इस गाने को सपना ने गाया तो नहीं है लेकिन वो आकाश खत्री के साथ रोमांस करती और उनके साथ हॉट डांस करती नजर आ रही हैं। सपना ने पूरे वीडियो में अलग-अलग सूट पहने हैं और काफी सुंदर भी लग रही हैं।
इस हॉट डांस में सपना ने दिया यह लुक
गाने के वीडियो की शुरुआत सपना से ही होती है जिसमें उन्होंने एक नीले रंग का फ्लोरल सलवार सूट पहना हुआ है। थोड़ी ही देर में सपना आकाश के साथ बारिश में नाच रही हैं। सपना कभी शरमाते हुए तो कभी अपने 'लवर' की याद में मुसकुराते हुए डांस कर रही हैं। ऊपर से नीचे तक भीगी हुई सपना की अंदर से उनकी ब्रा भी नजर आ रही है। उनका सूट उनके शरीर से चिपक गया है। गाने के अंत में सपना आकाश के साथ बेडरूम रोमांस भी करती नजर आई हैं।
'मस्त मलंग' को रुचिका जंगिड़ ने गाया है और इस गाने के बोल मंजीत नैन ने लिखे हैं। कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और कमेन्ट्स में फैन्स सपना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गाने के वीडियो के यूट्यूब लिंक को सपना चौधरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है।