Entertainment : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीज़न 13 में इस शनिवार और रविवार को पहली बार होगा मीनाक्षी शेषाद्री का स्वागत और मनाए जाएंगे राजश्री प्रोडक्शन्स के 75 साल

Haryana News Post : indian idol season 13 : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का प्रतिष्ठित सिंगिंग रियलिटी शो . इंडियन आइडल सीज़न 13(indian idol season 13 ) सभी जजों . हिमेश रेशमियाए नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ.साथ प्रतिष्ठित सेलिब्रिटी मेहमानों की मौजूदगी में हफ्ते दर हफ्ते कुछ बेहतरीन सिंगिंग टैलेंट पेश कर रहा है।
इस वीकेंड मौसम म्यूज़िकाना बनाते हुए शनिवार के एपिसोड में जानी.मानी सदाबहार अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री जी का स्वागत किया जाएगाए जो इस शो के साथ 27 वर्षों के बाद अपना टेलीविजन डेब्यू करती नजर आएंगी। इतना ही नहींए रविवार के एपिसोड में पहली बार इस शो में हिंदी मनोरंजन जगत के सबसे सम्मानित डायरेक्टर सूरज बड़जात्या जी और उनकी फिल्म ऊंचाई के कलाकारों .
Read Also : Entertainment : जल्द आने वाला ''शार्क टैंक इंडिया'' सीजन 2, जानिए कौन होगा इस बार नया जज?
बोमन ईरानीए नीना गुप्ता(Boman Irani, Neena Gupta) और अनुपम खेर की मौजूदगी में राजश्री प्रोडक्शन्स के 75 वर्षों का जश्न मनाया जाएगा। इस वीकेंड(weekend) का फ्लेवर पुरानी यादें ही होंगीए जहां मीनाक्षी जी इस शो का हिस्सा बनने को लेकर दिल से आभार जताती नजर आएंगी।
और रविवार को पुरानी यादों को समेटे हुए राजश्री प्रोडक्शन्स के बेमिसाल सफर को याद किया जाएगाए जो उसी वक्त अस्तित्व में आया थाए जब भारत को आज़ादी मिली थी। यह शो इस प्रतिष्ठित प्रोडक्शन हाउस की उपलब्धियां उजागर करेगा कि किस तरह इस प्रोडक्शन हाउस(Production House) ने भारतीय सिनेमा के परिदृश्य और पारिवारिक मनोरंजन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।