Entertainment : जल्द आने वाला ''शार्क टैंक इंडिया'' सीजन 2, जानिए कौन होगा इस बार नया जज?

बिजनेस रियलटी शो शार्क टैंक इंडिया 2 को स्टैंड अप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करने वाले हैं। इसे पहली बार 2009 में मार्क बरनेट ने तैयार किया था। इसमें विभिन्न सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक शो के जज बनते थे।
 
Entertainment : जल्द आने वाला ''शार्क टैंक इंडिया'' सीजन 2, जानिए कौन होगा इस बार नया जज?

 Haryana News Post : Shark Tank India : भारत में नए कारोबारियों को नए विचारों को उड़ान देने में सहायता करने वाला शो ''शार्क टैंक इंडिया'' दूसरा सीजन जल्द आने वाला है। बता दें इस शो में अनुभवी निवेशकों और कारोबार विशेषज्ञों के सामने इन नए उद्यमियों को अपने विचार पेश करने के लिए रोचक मौका मिलता है।

पिछले सीजन के चर्चित जज अशनीर ग्रोवर की इस शो से छुट्टी हो चुकी है और उनकी जगह एक नए उद्योगपति का नाम फाइनल हो चुका है। तो चलिए जानते हैं इस अशनीर ग्रोवर की जगह किसकी एंट्री हो रही है। 

किसने क्रिएट किया था शो?

Read Also : Entertainment : किताबें पढ़ने का आनंद

बिजनेस रियलटी शो शार्क टैंक इंडिया 2 को स्टैंड अप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करने वाले हैं। इसे पहली बार 2009 में मार्क बरनेट ने तैयार किया था। इसमें विभिन्न सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक शो के जज बनते थे। अमेरिका में अब तक इस शो के 12 सीजन टेलिकास्ट किए जा चुके हैं और इसे खासा पसंद किया जा रहा है।

शो के दूसरे सीजन की तैयारियां पूरी

भारत की बात करें तो यहां अभी इस बिजनेस रियलटी शार्क टैंक का एक ही सीजन पूरा हुआ है और दूसरे सीजन की तैयारी लगभग पूरी की जा चुकी है। सोनी पिक्चर्स टेलीविजन इसके निर्माण में साल 2021 में जुड़ा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस शो का दूसरा सीजन भी पहले की तरह ही सुर्खियां बटोरेगा या नहीं।

कौन होगा शो में नए शार्क

''शार्क टैंक इंडिया' के दूसरे सीजन में जिन नए शार्क की एंट्री हुई है वह हैं कार देखो ग्रुप के सीईओ और सह संस्थापक अमित जैन। इस शो को स्टैंड अप कॉमेडियन राहुल दुआ होस्ट करेंगे। ये शो विदेश में अब तक 12 सीजन तक पहुंच चुका है.

और इसमें तथाकथित उभरते कारोबारी अपने कारोबार के लिए निवेश की तलाश करने पहुंचते हैं। उभरती कंपनियां (स्टार्टअप) में निवेश करने वाले इन कारोबारियों को शो में ''शार्क'' का नाम दिया जाता है और ये लोग तय करते हैं कि शो में आए कारोबारी के धंधे में उन्हें निवेश करना है कि नहीं।

किस अंदाज के चर्चित थे अशनीर?

Read Also :Entertainment News : कलर्स के आगामी शो 'प्‍यार के सात वचन धरम पत्‍नी' में गुरप्रीत बेदी और आकाश जग्‍गा पैरेलल लीड्स में नजर आयेंगे

अशनीर ग्रोवर की जितनी चर्चा भारत-पे विवाद के दौरान हुई थी। उतना ही सुर्खियों में वे  शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन के जज बनकर भी रहे थे। उनके बेबाक अंदाज ने उन्हें इस शो का सबसे चर्चित जज बना दिया था। लेकिन शायद उनकी ज्यादा चर्चा को इस शो के कर्ताधर्ता आगे जारी रखने के मूड़ में नहीं हैं और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

ये लोग शार्क शो में आएंगे नजर?

शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में नए शार्क अमित जैन के साथ शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर, विनीता सिंह, लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर, शादी डॉट कॉम-पीपल ग्रुप के फाउंडर अनुपम मित्तल, बोट के को-फाउंडर अमन गुप्ता नजर आने वाले हैं।