मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन1 रिलीज, क्या मचा पाएगी धमाल?
Haryana News Post : मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' पार्ट 1 (पीएस 1) आज सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देखने के बाद लोग इसकी तुलना एसएस राजामौली की 2015 में आई बाहुबली और आर.आर.आर से की जा रही है।
तीनों ही फिल्मों में भव्य सेट और सीन्स दिखाई गए हैं। ऐसे में लोग इस बात को लेकर बहस में पड़ गए हैं कि कौन सी फिल्म बेहतर है। फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' पार्ट 1 हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषा के लगभग 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Read Also : Entertainment :नम्रता मल्ला का कातिलाना डांस देख बावले हुए खेसारी लाल यादव, देखें वीडियो
फिल्म दुनिया में ऐश्वर्या राय ने चार साल बाद की वापसी
पीएस1 फिल्म दो पार्ट में बनाई गई है। दूसरे पार्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि यह 'आरआरआर', 'केजीएफ' और 'बाहुबली' की तरह हिंदी बेल्ट में बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा देगी। बता दें कि इस फिल्म से ऐश्वर्या राय चार साल बाद वापसी कर रही हैं।
वहीं उनके साथ विक्रम, कार्थी, जयम रवि, तृषा कृष्णन आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में म्यूजिक ऐ.आर. रहमान ने दिया है। इस फिल्म की शूटिंग केवल तीन साल पहले शुरू हुई थी, मगर फिल्म की योजना और प्री-प्रोडक्शन का काम 2010 से चल रहा था।
Read Also : Entertainment : एक बार फिर साथ दिखे तब्बू और अजय देवगन, जानिए कब रिलीज होगी इनकी नई फिल्म
पहले दिन 20 करोड़ की एडवांस बुकिंग
आपको बता दें पीएस1 फिल्म के लिए पहले दिन सभी भाषाओं में 20 करोड़ की एडवांस बुकिंग दर्ज की थी। फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के दौरान 10 करोड़ से ज्यादा सिर्फ तमिलनाडु से कमाए हैं। पीएस 1 का इंतजार दर्शक लम्बे समय से कर रहें थे, ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पहले दिन फिल्म लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। इन कयासों में कितनी सत्यता है, ये तो कमाई के असल आकड़ों के आने के बाद ही पता चलेगा।
पीएस1 फिल्म देखने में तमिल लोगों की ज्यादा रूचि दिखी
एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर लगता है कि तमिल भाषी लोगों ने इस फिल्म को देखने में ज्यादा रूचि दिखाई है। इससे पहले साउथ सिनेमा की फिल्मों ने पूरे विश्व के सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी। साउथ की बड़ी बजट से बनी एसएस राजामौली की बाहुबली और आर.आर.आर ने देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। मणिरत्नम की पीएस 1 से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है।
फिल्म को परदे पर उतारने में 12 साल लगे
अगस्त में फिल्म के टीजर लॉन्च के दौरान, लेखक जयमोहन ने बताया था कि मणिरत्नम और उन्होंने 'पोन्नियिन सेलवन 1' की स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए स्क्रीन प्लेयर्स के साथ काफी पहले ही काम करना शुरू कर दिया था। मगर इसे परदे पर उतारने में 12 साल का लम्बा समय लग गया। जयमोहन बताते हैं कि उपन्यास को फिल्म में रूपांतरित करने की योजना 1985 से थी।
पहले इस फिल्म को एमजीआर बनाना चाहते थे। मगर 1990 आते-आते इसके राइट्स कमल हसन ने खरीद लिए। सुनने में ये भी आया था कि फिल्म को कमल हसन और मणिरत्नम मिलकर बनाएंगे। लेकिन बाद में किसी कारण से ऐसा नहीं पाया।