Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs के सेट पर तुषार कपूर ने बताया, ‘‘मुझे अपने पापा का दोस्त बनने में दशकों लग गए‘‘

Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs Updates: तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने बताया, ‘‘मैं 80 के दशक का बच्चा हूं, और मेरे दिल में अपने पापा के लिए हमेशा से आदर की भावना रही है। लेकिन कई दशकों बाद जब मैं एक एक्टर बना तो पापा और मेरे बीच बात करने को बहुत कुछ होता था। हालांकि मेरे दिल में उनके लिए जो सम्मान है, इसकी जगह कोई नहीं ले सकता और मैं मानता हूं कि यह हमेशा रहेगा। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि मुझे अपने पापा का दोस्त बनने में दशकों लग गए।‘‘
 

Entertainment News:  ज़ी टीवी का सारेगामापा सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa Li’l Champs है, जो लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। श्रेया घोषाल, शेखर रवजियानी, कुणाल गांजावाला, सुगंधा मिश्रा, कमाल खान, राजा हसन, वैशाली म्हाड़े जैसे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले बेमिसाल टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करने के बाद ज़ी टीवी अपने सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 9वें सीज़न के साथ एक बार फिर सिंगिंग के बेमिसाल नन्हें उस्तादों को सबसे बड़े मंच पर चमकने का मौका दे रहा है! इस सीज़न में दर्शकों को जजों का ताजातरीन पैनल देखने को मिल रहा है, जिसमें शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन युवा गायन प्रतिभाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और होस्ट के रूप में भारती सिंह सबका मनोरंजन करती नजर आ रही हैं।

रोहित शेट्टी शुरू करेंगे Golmaal 5, इसमें तुषार कपूर करेंगे एक बार फि‍र से धमाल

इस शो के टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स अपने शानदार टैलेंट के चलते घर-घर में चर्चित नाम बन गए हैं। इस वीकेंड भी दर्शकों को एक शानदार वक्त गुज़ारने का मौका मिलेगा, जहां बॉलीवुड स्टार तुषार कपूर और सीरत कपूर ‘फादर्स: द सुपर हीरोज‘ नाम के एक स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे। इस मौके पर जहां सभी लिटिल चैंप्स ने अपनी दिलकश परफॉर्मेंस से जजों के साथ-साथ स्पेशल गेस्ट्स को भी इम्प्रेस कर दिया, वहीं तुषार कपूर ने अपने पिता जीतेंद्र के साथ अपने रिश्तों का खुलासा करके सबका दिल छू लिया।

Vicky Kaushal: विक्‍की कौशल ने कैटरीना के मना करने के बावजूद क्‍यों शेयर किया वीडियो जानें वजह

तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने बताया, ‘‘मैं 80 के दशक का बच्चा हूं, और मेरे दिल में अपने पापा के लिए हमेशा से आदर की भावना रही है। लेकिन कई दशकों बाद जब मैं एक एक्टर बना तो पापा और मेरे बीच बात करने को बहुत कुछ होता था। हालांकि मेरे दिल में उनके लिए जो सम्मान है, इसकी जगह कोई नहीं ले सकता और मैं मानता हूं कि यह हमेशा रहेगा। लेकिन मैं बताना चाहूंगा कि मुझे अपने पापा का दोस्त बनने में दशकों लग गए।‘‘

Bade Miyan Chote Miyan में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगे पृथ्वीराज सुकुमारन

जहां तुषार कपूर और उनके पिता का रिश्ता आपका दिल छू जाएगा, वहीं थोड़ा इंतजार कीजिए और इन सभी कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए।

Farhan Akhtar अंग्रेजी में गाएंगे अपना गाना, अपनी कर्कश आवाज पर जानिए क्‍या बोले फरहान

हमें ट्विटर और गूगल न्‍यूज पर फालो करें