Gori Nagori ने आंखों पर चश्मा लगा और लहंगा पहन ढाया कहर, गाने ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Gori Nagori Superhit Song Video : हरियाणा और राजस्थान की खूबसूरत और बिजली की तरह फुर्ती से डांस करने वाली डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है।
चाहे कोई रागिनी कंपीटिशन हो या फिर म्यूजिक वीडियोज, कई मायनों में गोरी नागोरी ने सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) जैसी बड़ी डांसर को भी पीछे छोड़ दिया है। इस वजह से लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं और इन्हें देख लोगों में एक अलग से एनर्जी भर जाती हैं।
वहीं इस हसीन डांसर का एक गाना ऐसा है, जिसने यूट्यूब पर क्षेत्रीय गानों के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। दरअसल, इस समय गोरी नागोरी का एक हरियाणवी सॉन्ग ‘ले फोटू ले’ (Le Photu le) काफी वायरल हो रहा हैं, जिसे इनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं।
इस सॉन्ग को इन 4 सालों में 615M से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जो अपने आप में ऐतिहास रच रहे है। गोरी नागोरी के इस सॉन्ग वीडियो को आप यूट्यूब पर ‘Chetak’ ऑफिशियल चैनल पर देख सकते हैं जहां इसे रिलीज किया गया था।
इस सॉन्ग को नीलू रंगीली ने गाया है। और इस म्यूजिक वीडियो में गोरी नागोरी के साथ कुमार गौरव भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं सॉन्ग वीडियो में गोरी नागोरी लाल रंग के पारंपरिक हरियाणवी लहंगे में नजर आ रही हैं।जहां उन्होंने आंखों पर चमकीला चश्मा लगा रखा है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
गोरी नागोरी एक गजब की डांसर हैं और बला की खूबसूरत भी हैं। यहां तक कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में सलमान खान भी उनके मुरीद हो चुके हैं।
वहीं इनका कोई भी सॉन्ग रिलीज होता है या फिर इनका कहीं भी कोई प्रोग्राम होता है। वहां पर इनके फैंस और चाहने वालों की भीड़ लग जाती है। गोरी नागोरी की एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार बैठे रहते हैं।