Kajal Raghwani: काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू का भोजपुरी गाना 'कटहल दुनू अखियां बा' यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
Kajal Raghwani Pradeep Pandey Chintu Bhojpuri Song Katha Doonu Ankiyaan Ba: काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की सबसे प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक हैं। काजल राघवानी इस समय किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. काजल राघवानी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं. काजल राघवानी के गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. काजल राघवानी ने भोजपुरी इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।
काजल राघवानी और प्रदीप पांडे चिंटू की जोड़ी
भोजपुरी फिल्मों में काजल राघवानी की जोड़ी सबसे ज्यादा ऑनस्क्रीन खेसारी लाल यादव के साथ देखी गई है. दर्शकों को काजल राघवानी की जोड़ी खेसारी लाल यादव के साथ खूब पसंद आई. इसी बीच काजल राघवानी का एक गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है.
भोजपुरी गाना 'कटह दूनु अंकियां बा' में काजल राघवानी के साथ भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इस गाने को प्रियंका सिंह और रत्नेश सिंह ने आवाज दी है. गाने के बोल उमा लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा ने दिया है. इस गाने का वीडियो फिलमची भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
भोजपुरी गाना 'कटहल दुनू अखियां बा' यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
खबर लिखे जाने तक इस गाने को 3,695,629 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। गाने में काजल राघवानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस संगीत वीडियो में उनकी केमिस्ट्री आकर्षक है, और मैं उनके बीच की शानदार केमिस्ट्री से मंत्रमुग्ध हूं।
भोजपुरी गाना 'कटह दूनू अंकियां बा' में काजल राघवानी का डांस और एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। वीडियो में एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देखकर प्रदीप उन पर फिदा हो जाते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदीप पांडे चिंटू और एक्ट्रेस काजल राघवानी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वे अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं।