Rachna Tiwari ने हॉट मूव्स से करोड़ों दिलों को किया घायल, स्टेज पर खूब हुआ हंगामा

इस वीडियो में रचना तिवारी अपने हुस्न से सामने बैठे दर्शकों को कायल कर रही है। इनकी एक झलक पाने के लिए लोग काफी बेकरार रहते हैं।
 

Rachna Tiwari Hot Hariyanvi Dancer Video Song : आजकल लोग के बीच हरियाणवी डांसरों (Hariyanvi Damcers) का काफी क्रेज देखने को मिलता हैं। जब भी किसी शो के दौरान हरियाणवी गाना बजता है तो वहां हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।

जब भी हरियाणवी डांसर की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में सपना चौधरी का नाम ही आता हैं। लेकिन एक और पॉपुलर डांसर हैं जिसके काफी विडियोज यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं।दरअसल, हरियाणा की डांसर रचना तिवारी (Rachna Tiwari) का इन दिनों एक तगड़ा डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इनके इस डांस को देखकर हर कोई इनका दीवाना बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर रचना तिवारी के कई ऐसे जबरा फैन है। जिस वजह से इनके डांस वीडियोज (Rachna Tiwari Dance video) इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते रहते हैं।

इन सबके बीच रचना तिवारी का एक हरियाणवी गाना ‘यो फैशन तेरा चलवा देगा हरियाणा में गोली’ (Yo Faishon Tera chalwa dega goli Hariyanvi song) पर धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही है। जहां रचना डांसर ऑरेंज कलर का सूट सलवार पहन के दिलों पर छुरियां चला रही है।

इस वीडियो में रचना तिवारी अपने हुस्न से सामने बैठे दर्शकों को कायल कर रही है। इनकी एक झलक पाने के लिए लोग काफी बेकरार रहते हैं। इसलिए जब कभी भी इनका कोई स्टेज प्रोग्राम होता है तो वहां पर हजारों और लाखों की संख्या में लोग इकट्ठे हो जाते हैं।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे रचना तिवारी डांस स्टेप कर अपने ठुमको से पूरे स्टेज को हिला रही है। लोग इनकी विडियोज भी बना रहे हैं। इतना ही नहीं डांसर अपनी अदाओं और फेस एक्सप्रेशन से लाखों करोड़ो लोगों के दिलों को मदहोश करती हुई नजर आ रही हैं।

इनका ताबड़तोड़ डांस दर्शक भी खूब एंजॉय कर सीटियां बजा रहे हैं। और तो और इनके डांस पर इनके चाहने वाले खूब नोट भी उड़ा रहे हैं। लगाती हुई दिख रही है। डांसर अपने डांस मूव्स (Rachna Tiwari Hot Dance Video) की वजह से भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

आप दर्शक इस वीडियो को Sonotek Punjabi यूट्यूब चैनल पर देख सकते है, जहां इसे अपलोड किया गया है। जहां इस सॉन्ग वीडियो पर 3.8 मिलियन व्यूज मिले हुए है। इस वीडियो को देख फैंस भी कमेंट कर रचना की खूब तारीफ कर रहे है।

वैसे आज के समय में हरियाणवी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक डांसर्स अपनी पहचान बनाने में लगी हुई हैं। जो अपने डांस मूव्स से लाखों करोड़ों दर्शकों पर कहर बरसाती हुई नजर आती है।

इनके कातिलाना वीडियो और डांस को दर्शक देखना काफी पसंद भी करते हैं, जिस वजह से इस इंडस्ट्री में कंपटीशन काफी हाई हो गया है।