Ranbir Kapoor का बड़ा खुलासा: 'Brahmastra 2' की शूटिंग कब होगी शुरू?

Brahmastra 2 Update: रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि 'वॉर 2'खत्म होते ही 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 - देव'की शूटिंग शुरू होगी। अयान मुखर्जीके डायरेक्शन में बन रही फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा। आलिया भट्टने कान्स 2025डेब्यू की पुष्टि की और अपना 32वां जन्मदिनभी सेलिब्रेट किया। दोनों 'लव एंड वॉर'में साथ नजर आएंगे।
 
Ranbir Kapoor का बड़ा खुलासा: 'Brahmastra 2' की शूटिंग कब होगी शुरू?

Ranbir Kapoor Brahmastra part 2 start after war 2: रणबीर कपूर ने हाल ही में अपनी बहुचर्चित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 - देव' (Brahmastra Part Two – Dev) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिससे फैन्स में उत्साह की लहर दौड़ गई है। मुंबई में पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ मीडिया से मिलते हुए रणबीर ने खुलासा किया कि 'वॉर 2' (War 2) की शूटिंग खत्म होते ही 'ब्रह्मास्त्र 2' का काम शुरू होगा। यह सुनकर उनके चाहने वालों की बेसब्री और बढ़ गई है। रणबीर ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) अभी 'वॉर 2' के निर्देशन में व्यस्त हैं, जिसके बाद वे 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2' के प्री-प्रोडक्शन पर ध्यान देंगे।

Ranbir Kapoor का बड़ा खुलासा

रणबीर ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि अयान इस वक्त 'वॉर 2' में जुटे हैं। जैसे ही यह फिल्म पूरी होगी, वे 'ब्रह्मास्त्र 2' की तैयारियां शुरू कर देंगे। अभी हमें ज्यादा डिटेल्स नहीं पता, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही फैन्स के लिए कोई बड़ी खबर ला सकें।" रणबीर की यह बातें न सिर्फ उनकी फिल्म के प्रति उत्साह को दर्शाती हैं, बल्कि उनकी विश्वसनीयता और फैन्स से जुड़ाव को भी मजबूत करती हैं। वहीं, इस मौके पर आलिया भट्ट ने भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि वह कान्स 2025 (Cannes 2025) में डेब्यू करने जा रही हैं, जिससे उनके फैन्स में खुशी की लहर है।

'Brahmastra 2' की शूटिंग कब होगी शुरू?

इस मुलाकात के दौरान आलिया ने अपना 32वां जन्मदिन (Alia Bhatt Birthday) भी मीडिया के साथ मनाया। 15 मार्च को जन्मीं आलिया ने केक काटकर इस पल को खास बनाया। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'लव एंड वॉर' (Love and War) में साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी अहम किरदार में दिखेंगे। बॉलीवुड के इस पावर कपल की जोड़ी और उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है।