Salman Khan की फ‍िल्‍म Sikandar मार्च में इस दिन होगी रिलीज, जानिए मूवी में क्‍या है खास

Entertainment news: सलमान खान की ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट कन्फर्म, 30 मार्च 2025 को रविवार को आएगी। ईद 2025 पर रिलीज होने वाली इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं। मेकर्स का दावा है कि संडे और ईद की छुट्टी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचेगा। टीजर और गाने पहले ही हिट हैं।
 
Salman Khan की फ‍िल्‍म Sikandar मार्च में इस दिन होगी रिलीज, जानिए मूवी में क्‍या है खास

Salman Khan Flim Sikandar Release Date: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) की रिलीज डेट को लेकर फैन्स के बीच लंबे समय से उलझन बनी हुई थी। अब जब फिल्म की रिलीज में महज दो हफ्ते बचे हैं, तो मेकर्स ने आखिरकार इस सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है।

मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस (AR Murugadoss) के निर्देशन में तैयार इस फिल्म को लेकर पहले सिर्फ इतना पता था कि यह ईद 2025 (Eid 2025) पर सिनेमाघरों में आएगी। लेकिन सवाल यह था कि आखिर 28, 29, 30 या 31 मार्च में से कौन सा दिन होगा ‘सिकंदर’ का। अब ताजा खबरों ने इस सवाल का जवाब दे दिया है।

Salman Khan की फ‍िल्‍म Sikandar मार्च में इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड हंगामा के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म 30 मार्च 2025 को रविवार के दिन दर्शकों के सामने होगी। मेकर्स का मानना है कि संडे की छुट्टी होने की वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिलेगी।

<a href=https://youtube.com/embed/rF73kco_hq8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/rF73kco_hq8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

खास बात यह है कि अगले दिन यानी 31 मार्च को ईद का जश्न होगा, जिसकी देशव्यापी छुट्टी से फिल्म की कमाई को और बूस्ट मिलेगा। ‘सिकंदर’ के लिए यह परफेक्ट टाइमिंग साबित हो सकती है।

फिल्म का क्रेज और स्टारकास्ट

‘सिकंदर’ के मेकर्स इन दिनों फिल्म के गानों को एक-एक कर रिलीज कर रहे हैं, जो फैन्स का उत्साह बढ़ा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का टीजर दर्शकों को खूब भाया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और शर्मन जोशी (Sharman Joshi) जैसे सितारे भी अहम किरदारों में दिखेंगे। यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और स्टार पावर का जबरदस्त मिश्रण होने वाली है।