Salman Khan: टूटी पसलियों के बावजूद सलमान खान ने शूट किया सिकंदर मूवी का गाना 'बम बम भोले' गाना

Salman Khan shot sikandar movie song bum bum Bhole: सलमान खान (Salman Khan) के दीवानों के लिए उनकी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) किसी तोहफे से कम नहीं। यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर एआर मुर्गदास लेकर आ रहे हैं, जो ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें सलमान के साथ खूबसूरत अदाकारा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी।
Salman Khan: सलमान खान ने शूट किया गाना
हाल ही में फिल्म का होली सॉन्ग बम बम भोले (Bum Bum Bhole Song) रिलीज हुआ, जिसमें सलमान अपने पुराने जोशीले अंदाज में दिखे। यह गाना इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। कोई इसकी धुन पर थिरक रहा है तो कोई सलमान की एनर्जी की तारीफ कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भाईजान ने यह गाना भयंकर दर्द के बीच शूट किया था?
दरअसल, सलमान खान को कुछ समय पहले रिब इंजरी (Rib Injury) हुई थी, जिसके चलते उन्हें काफी तकलीफ झेलनी पड़ी। एक फैन पेज ने बम बम भोले गाने के शूटिंग के दौरान की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें साफ दिखा कि सलमान दर्द से परेशान थे।
सिकंदर मूवी का गाना 'बम बम भोले' गाना
फैन पेज की पोस्ट में लिखा गया कि भाईजान ने टूटी पसलियों और असहनीय दर्द के बावजूद इस गाने को पूरा किया। उन्होंने अपने फैंस को ईद का गिफ्ट देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। फैंस इस मेहनत को देखकर भावुक हो गए और कमेंट्स में लिखा कि इस उम्र में भी सलमान का जज्बा काबिल-ए-तारीफ है।
अगर बात करें फिल्म सिकंदर की, तो इसे लेकर उत्साह सिर्फ सलमान के फैंस में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान में भी है। हाल ही में आमिर ने सलमान से मुलाकात की थी। अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आमिर ने मीडिया से बातचीत में सिकंदर का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि सलमान और एआर मुर्गदास की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आमिर ने सलमान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह फिल्म उनके लिए भी खास होने वाली है। सलमान की मेहनत और इस फिल्म की चर्चा को देखते हुए यह कहना गलत नहीं कि सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है।