Bank news : आपके पास भी है 2000 रूपये का नोट तो जान लें यह जरूरी बात, RBI ने दी है सुचना
Haryana News Post : Currency News : 6 साल पहले मोदी सरकार में हुई नोटबंदी के बाद भारत देश में बहुत कुछ बदल गया हैं. देश में डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढा है . इस बीच खबर सामने आई है कि 2000 रूपये का नोट मार्केट में काफी कम दिखाई दे रहे है. 2000 रूपये के नोट को लेकर रिर्जव बैंक(RBI) की ओर से बडी जानकारी दी गई हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल।
छपने बंद हुए 2 हजार के नोट!
Read Also : Bank Update : अगर आपके पास भी हैं एक से ज्यादा बैंक अकाउंट तो इन बातों का रखें ख्याल?
पिछले तीन साल से 2000 रूपये का एक भी नोट नही छापा गया है. जिसके चलते मार्केट में यह नोट नही के बराबर रह गया है . RBI की जानकारी के अनुसार साल 2019,2020, और 2021 मे 2000 रूपये का एक भी नया नोट नही छापा गया है .
RBI जारी करता है नोट :
रिर्जव बैंक(RBI) की और से इस समय 2,5,10,20,50,100,500,2000 रूपये के नोट बाजार में जारी किए जा रहे है. मोदी जी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के नोटों का चलना बंद कर दीया था. इसके बदले 500 और 2000 रूपये के नए नोट जारी किए थे .
Read Also : Bank News : आज से RBI लॉन्च करने जा रहा Digital Rupee, कैश की नहीं होगी जरूत!
नए नोट जारी करने का मकसद यह था कि जल्द से जल्द पुरे देशभर में नए नोट फेल जाऐं. लेकिन इस समय 2000 रूपये के नोट मार्कट में काफी कम देखने को मिल रहे हैं. आरबीआई(RBI) की और से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च 2022 तक देशभर में 2000 रूपये के नोटों की हिस्सेदारी सिर्फ 13.8 फीसदी रह गई है.
जानें नकली नोटों की संख्या:
अगर नकली नोटों की संख्या की बात की जाए तो यह 2018 में 54776 थी. साल 2019 में यह आंकडा 90566, और साल 2020 में यह 244834 नोट रहा.