Vande Bharat : आज से पटरियों पर दौड़ेगी 5वीं वंदे भारत, पीएम मोदी ने किया रवाना
 

Indian Railway : जैसा की आप जानते हैं 4 वंदे भारत देश में पहले ही चल रही है और पांचवी वंदे भारत को पीएम मोदी ने आज हरी झंडी दिखा दी है, जो चेन्नई और मैसूर के बिच चलेगी। आइए खबर में जानते हैं इसकी पूरी डिटेल और जानें क्या होंगे इसके रूट्स। 
 
 

Haryana News Post : Vande Bharat Train : रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर बार नए नए प्रोजेक्ट तैयार करती रहती है इन्हीं में से एक है वंदे भारत (Vande Bharat Train)जिसे मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है, बताया जा रहा है कि ये अब तक की देश में चलने वाली train में से सबसे ज्यादा तेज चलती है।

आपको जानकारी देते हुए आज मोदी जी ने 5 वीं वंदे भारत को रवाना किया है जो, चेन्नई से मैसूर तक चलेगी। दक्षिण भारत में चलने वाली ये पहली वंदे भारत train है और देश की पांचवी। इसके उद्घटन के लिए मादी जी कर्नाटक दौरे पर बेंगलुरू पहुंचे हुए हैं. यहां पर ही उन्होंने ट्रेन का उद्घाटन किया है.

Read Also : Business Ideas: मछलियों की मदद से उगाएं सब्जियां, ऐसे कमाएं रुपया


दो trains का किया उद्घटन :

आपको बता दें कि मोदी(PM) जी ने आज दो रेलों का उद्घटन किया है जिसमें पहली वंदे भारत है और दूसरी भारत गौरव काशी दर्शन train है. इन्हें मोदी जी ने 10 बजकर 20 मिनट पर रवाना किया है। उसके बाद पीएम 11:30 बजे केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का भी उद्घाटन करेंगे. 


जानें इनका किराया?

इनके किराय के बारे में बात की जाए तो चेन्नई से मैसूरु(Chennai to Mysuru) तक चेयरकार का किराया 1200 रुपये होगा, वहीं, एग्जीक्यूटिव(executive) का किराया 295 रुपये होगा. मैसूरु से चेन्नई का चेयरकार का किराया 1365 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 24.85 रुपये होगा.

बता दें सुबह को ब्रेकफास्ट की सुविधा मिलेगी. वहीं, वापसी में लंच की सुविधा मिलेगी. इसी कारण से वापसी का किराया ज्यादा है. वहीं, इकोनॉमी क्लास के किराये की बात की जाए तो वंदे भारत के 921 रूपये है और एग्जीक्यूटिव क्लास(executive) के किराये को 1880 रूपये रखा गया है।  मैसूर और बंगलुरू के लिए इस ट्रेन का किराया 368 रुपये और 768 रुपये होगा. 


ये है  टाइम टेबल : 


ट्रेन के टाइम टेबल की बात की जाए तो यह ट्रेन सुबह को 5.50 बजे चेन्नई से रवाना होगी. कटपड़ी जंक्शन में 7.21 बजे पहुंचेगी और 7.25 बजे यहां से चलेगी. इसके बाद में जोलरपेट्टई स्टेशन(Jolarpettai Station) में 8.25 बजे पहुंचेगी और बाद में बेंगलुरु जंक्शन 10.15 बजे पहुंजकर 10.20 बजे रवाना होगी. 12.20 पर यह ट्रेन मैसूर पहुंच जाएगी.

मैसूर से दोपहर 1.05 बजे चलेगी. बेंगलुरु सिटी स्टेशन में 2.50 बजे पहुंचकर 2.55 बजे चल देगी. 4.50 बजे जोलरपेट्टई(Jolarpettai Station) में ट्रेन में पानी भरा जाएगा. इसके बाद पटपड़ी जंक्शन 5.36 बजे पहुंचकर 5.40 बजे चल देगी और 7.30 बजे चेन्नई पहुंच जाएगी. इस तरह कुल सफर 6 घंटे 10 मिनट का होगा.

Read Also : Business Idea: अमूल पार्लर से करें लाखों की कमाई, जानिए पूरा प्रोसेस


हफ्ते में चलेगी 6 दिन ट्रेन :

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हफ्ते में 6 दिन रेल को चलाया जाएगा, और बुधवार को टेÑन को नहीं चलाया जाएगा। 


ट्रेन का नंबर?


वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई सेंट्रल से मैसूरु जंक्शन(Chennai Central to Mysuru Junction​​​​​​​) का ट्रेन नंबर - 20608 है. वंदे वंदे भारत एक्सप्रेस मैसूरु जंक्शन से चेन्नई सेंट्रल का ट्रेन नंबर - 20607 है.