Success Story : मिलिए 17 दिनों में UPSC की परीक्षा को पास करने वाले IAS से
Haryana News Post : IPS Success Stroy : लोग सालों-साल तक ववव की परीक्षा की तैयार करते हैं और जो कड़ी मेहनत करते हैं वो अपने सपनों को पूरा करते हैं. जिनकी मेंहनत में कमी रह जाती है, वो दोबारा से जुट जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे अफसर की कहानी बताने जा रहे हैं।
जिसने मात्र 17 दिनों में UPSC की परीक्षा को पास कर अपने सपनों को पूरा किया। आपने कई बार देखा होगा के बच्चे कई साल निकाल देते हैं लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाती है। ऐसी कहानी है अक्षत की जिसने 4 बार प्रयास किया लेकिन वो अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाए। लेकिन एक दिन वो अपने दोस्तों से मिलने गए और वहां से ऐसा मोटिवेट हुए की महज ही 17 दिनों में परीक्षा पास कर अफसर बन गए। जानिए इनकी कहानी।
Read Also : IAS Success Story : दादा जी ने दिया हौसला और महज 23 साल की उम्र में निशा बनी IAS अफसर
2012 से कर रहे थे तैयारी :
अक्षत ने 2012 में ही अपनी तैयार को शुरू कर दिया था. और साल 2013 में परीक्षा दी लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाई। अक्षत के साथ ऐसा 4 साल तक होता रहा लेकिन उन्होंने हार ना मानते हुए 5वीं बार फिर परीक्षा दी, और इस बार वो कामयाब रहे।
17दिन में बने IPS अफसर :
जब अक्षत को लगातार से असफलता मिल रही तो उन्होंने फैसला किया की वो अपनी तैयारी को छोड़ देंगे, और उसके बाद वो अपने दोस्तों से मिलने गए। वहां जाकर उनको ढ़ेर सारा मोटिवेशन मिला और फिर जो हुआ वो देखन लायक है। मात्र 17 दिन की तैयार कर परीक्षा दी और 55वीें रैंक हासिल की।
क्या सलाह देते हैं अक्षत?
अक्षत ने बताया है कि हमें अपनी गलतियों से सिखना चाहिए। अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयार कर रहे हैं और असफल हो जाते हैं तो आपको कभी भी निराश नहीं होना चाहिए।
कई बार हम अपनी तरफ से पूरी तैयारी करते हैं उसके बावजूद भी कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं होती हैं, ऐसे में हमें कुछ चीजें किस्मत पर छोड़ देना चाहिए, कुछ समय बाद मेहनत के साथ फिर से तैयारी में जुट जाना चाहिए.
Read Also : Success Story : गांव की बेटी पहली बार बनी IAS अफसर, क्या है सफलता का राज?
एग्जाम देने से पहले आपको उसका नेचर यानी सिलेबस को अच्छे तरीके से समझ लेना चाहिए.
किसी न किसी सब्जेक्ट पर आपकी मास्टरी होगी, इसका ये मतलब नहीं हैं कि आप उस सब्जेक्ट को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट हो जाएं.
परीक्षा की तैयारी के दौरान दोस्तों से और सीनियर्स से सलाह लें.
एग्जाम देने से पहले आपको उसका नेचर यानी सिलेबस को अच्छे तरीके से समझ लेना चाहिए.
अपनी स्ट्रेंथ को कमजोरी न बना लें. हम कई बार किसी सब्जेक्ट को लेकर इतना श्योर हो जाते हैं कि उस विषय पर ध्यान देना ही बंद कर देते हैं, जोकि गलत है.