IPL 2025: दिनेश कार्तिक ने बांधे Virat Kohli के तारीफों के पुल, कहा- उनकी भूख बनाती है खास

IPL 2025: विराट में अब भी है बेहतर करने की चाहत
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले कार्तिक ने कोहली की मेहनत को सराहा। उन्होंने बताया, "जब मैं आज मैदान पर पहुंचा, तो विराट एक नए शॉट पर काम कर रहे थे। यह देखकर साफ पता चलता है कि उनके अंदर अभी भी कितना जुनून बाकी है। वह हर दिन अपने खेल को निखारना चाहते हैं और खुद को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं। यही खासियत उन्हें बाकियों से अलग करती है।" कार्तिक ने यह भी कहा कि इस बार आईपीएल में कोहली पहले की तरह ही आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं और उनकी बल्लेबाजी में वही पुराना दमखम दिख रहा है।
स्पिन के खिलाफ कोहली का शानदार प्रदर्शन
हाल के दिनों में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कोहली के प्रदर्शन पर सवाल उठे थे, लेकिन कार्तिक ने इन आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रन बनाए और सफेद गेंद क्रिकेट में स्पिनरों को बखूबी खेला। विश्व कप फाइनल में भी उन्होंने जरूरत के वक्त रन बनाए। दुबई जैसे मैदानों पर, जहां स्पिनरों को खूब मदद मिलती है, वहां भी कोहली ने कमाल दिखाया। मुझे नहीं लगता कि आंकड़ों में उलझने की जरूरत है। वह आज भी उतने ही शानदार बल्लेबाज हैं जितने पहले थे।"
चेपॉक में 17 साल से हारी नहीं चेन्नई
आरसीबी के लिए चेन्नई के खिलाफ यह मुकाबला आसान नहीं होगा। पिछले 17 सालों में आरसीबी एक बार भी चेपॉक में सीएसके को हरा नहीं पाई है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली यह टीम शुक्रवार को फिर स्पिन की कठिन परीक्षा से गुजरेगी। कार्तिक ने स्पिन के खिलाफ टीम की तैयारियों पर भरोसा जताते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमारे बल्लेबाजों को स्पिन से कोई दिक्कत है। पिछले साल की तुलना में यह एक नई टीम है और हमारी ताकत ही स्पिन को अच्छे से खेलना है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, यह साफ दिखेगा।"
युवा खिलाड़ियों को क्यों परेशान करती है स्पिन?
दूसरी ओर, सीएसके के दिग्गज कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि युवा खिलाड़ियों को स्पिन से जूझना पड़ता है क्योंकि उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का पर्याप्त अनुभव नहीं होता। न्यूजीलैंड के इस 51 वर्षीय कोच ने कहा, "आजकल कई खिलाड़ी सिर्फ एक-दो सीजन का अनुभव लेकर आईपीएल में आते हैं।
उनके पास स्पिनरों की नजाकत समझने के लिए 10 साल का अनुभव नहीं होता।" फ्लेमिंग की कोचिंग में सीएसके ने पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है। यह मुकाबला न सिर्फ दो मजबूत टीमों के बीच की जंग होगी, बल्कि कोहली और उनकी टीम के लिए एक बड़ा मौका भी होगा कि वे चेपॉक में इतिहास रच सकें।
Shardul Thakur: नीलामी में ठुकराए शार्दुल ठाकुर ने मैदान में उड़ाया गर्दा