Who is Dhruv Jurel: आरआर के इस खिलाड़ी ने पीवीकेएस की रोकी सांसें
Who is Dhruv Jurel of Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स (आरआर) बनाम पंजाब किंग्स (पीवीकेएस) के बीच (बीते 5 अप्रैल ) खेला गया था।
इसमें पीवीकेएस ने आरआर के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की थी। बता दें राजस्थान रॉयल्स मैच भले ही मैच हार गई हो, लेकिन युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की फिनिशिंग भूमिका ने टीम को मजबूती प्रदान की।
जिन्होंने महज 15 गेंदों में तीन चौके और दो गगनचुंबी छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस बेहतरीन पारी ने उनकी काबलियत को दशार्या है।
जुरेल के बेहतरीन शॉट्स ने लोगों का दिल जीत लिया था। तो चलिए जानेंगे ध्रुव जुरेल के बारे में।
पिता ने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया
22 साल के उप्र के युवा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने वाले जुरेल 2020 में अंडर-19 भारतीय टीम के उप-कप्तान थे और टीम ने फाइनल तक का सफर तक का सफर तय किया।
हालांकि टीम खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से 3 विकेट से हार गई थी। टूनार्मेंट में जुरेल ने बैट से अच्छा प्रदर्शन किया।
मां ने गहने रखे थे गिरवी
ध्रुव जुरेल कहते हैं जब वह 12 साल का था, तो बैट और किट के लिए घरवालों के सामने शर्त रख दी थी। उन्होंने अपने पैरेंट्स से कहा था कि यदि उन्हें सामान नहीं मिला तो वे घर छोड़ देंगे।
लेकिन अब जुरेल को इस बात का अब पछतावा होता है। क्योंकि मैंने अपने पापा को ब्लैकमेल किया था। मां इस बात से काफी इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने अपने सोने की चेन बेचकर मेरे लिए किट खरीदी थी।
इसे याद करके मैं आज भी परेशान हो जाता हूं।
जुरेल धोनी को मानते हैं अपना आइडल
ध्रुव जुरेल भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना आइडल मानते हैं. उन्होंने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी अपना जलवा दिखाया था।
बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल होने वाले जुरेल के साथ तिलक वर्मा और यस्शवी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी भारतीय टीम का हिस्सा थे।
ये सभी अब आईपीएल में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।
20 लाख रुपए में आरआर ने खरीदा था
जुरेल की बल्लेबाजी ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा। साल 2022 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपए में उन्हें खरीदा था।
इस सीजन उन्हें बतौर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पंजाब के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने भुनाया और टीम के लिए एक शानदार पारी खेलकर सभी पर अपना इम्पैक्ट छोड़ गए।
उन्होंने 213 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेल दी।