Marcus Stoinis का छक्का बना हादसे की वजह, पंजाब-गुजरात मैच में महिला सुरक्षाकर्मी घायल

IPL 2025 Marcus Stoinis hurt security guard during match: आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रनों से मात देकर शानदार शुरुआत की। लेकिन इस जीत के बीच एक अनचाहा हादसा भी हुआ, जिसने सबके चेहरों पर चिंता की लकीरें खींच दीं। पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में ‘द हल्क’ के नाम से जाना जाता है, ने गुजरात के खिलाफ 15 गेंदों में 20 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से निकला एक जोरदार छक्का स्टेडियम में मौजूद एक महिला सुरक्षाकर्मी के लिए मुसीबत बन गया।
Marcus Stoinis का छक्का बना हादसे की वजह
मोहम्मद सिराज की गेंद पर स्टोइनिस ने डीप मिड-विकेट की ओर तेज पुल शॉट खेला। गेंद इतनी रफ्तार से गई कि वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मी, जो शायद खेल पर ध्यान नहीं दे रही थी, उसे बचने का मौका ही नहीं मिला। गेंद उनके दाएं पैर पर जा लगी, जिससे वह कुछ देर के लिए दर्द से कराह उठीं।
श्रेयस अय्यर की विस्फोटक पारी, PBKS ने दिखाया दम
मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने 42 गेंदों में 97 रन ठोक डाले, जिसमें 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। प्रियांश आर्या (47) और शशांक सिंह (44*) ने भी शानदार साथ निभाया। इस तूफानी बल्लेबाजी के दम पर PBKS ने 20 ओवर में 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने भी हिम्मत नहीं हारी। साई सुदर्शन (58) और जोस बटलर (53) ने अर्धशतक जड़े, जबकि शुभमन गिल (39) और शर्फेन रदरफोर्ड (35*) ने तेजी से रन बटोरे। फिर भी, GT 20 ओवर में 232/5 ही बना सकी और 11 रन से पीछे रह गई।
श्रेयस अय्यर बने मैच के हीरो
श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में कप्तानी का जादू दिखाया और अपनी नाबाद 97 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी ने पंजाब किंग्स को जीत की राह दिखाई। अगर टीम का यही जोश और तालमेल बरकरार रहा, तो आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की दौड़ में PBKS का नाम सबसे आगे हो सकता है। क्रिकेट फैंस अब इस टीम से और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं।