IPL 2025: शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर को शतक से क्यों रोका? सिराज की धुनाई ने पलटा मैच

IPL 2025 news in Hindi: शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में सिराज की धुनाई कर पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस पर 11 रन से जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर 97 रन पर नाबाद रहे, शतक से चूके। शशांक की ताबड़तोड़ 44 रन की पारी ने मैच में फर्क डाला। कप्तान की सेल्फलेस अप्रोच ने टीम स्पिरिट दिखाई।
 
IPL 2025: शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर को शतक से क्यों रोका? सिराज की धुनाई ने पलटा मैच
Shashank Singh on Shreyas Iyer PBKS vs GT IPL 2025 match: श्रेयस अय्यर को अपने शतक से सिर्फ 3 रन दूर रहना भले ही फैंस को खला हो, लेकिन कहते हैं न कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है। अगर शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंदों पर ताबड़तोड़ प्रहार न किया होता, तो शायद पंजाब किंग्स की जीत मुश्किल हो जाती। शशांक ने अपनी बल्लेबाजी से न सिर्फ मैच में फर्क डाला, बल्कि टीम को शानदार जीत भी दिलाई।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे। शतक के इतने करीब पहुंचकर भी वो इसे पूरा नहीं कर सके। उनके पास मौका था, बस एक-दो गेंदें खेलनी थीं। लेकिन आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने स्ट्राइक अपने پاس रखी और अय्यर को मौका नहीं दिया। सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? जवाब खुद शशांक ने मैच के बाद दिया। उनके मुताबिक, ये फैसला उनका नहीं, बल्कि कप्तान श्रेयस अय्यर का था।

IPL 2025: शतक छोड़ने का फैसला क्यों लिया श्रेयस अय्यर ने?

शशांक ने बताया कि वो इस बारे में कुछ कहते, उससे पहले ही श्रेयस उनके पास आए और बोले, "मेरे शतक की चिंता मत करो, बस हर गेंद पर शॉट खेलो।" शशांक ने कहा कि कप्तान के मुंह से ऐसी बात सुनकर उन्हें खुशी हुई, लेकिन हैरानी भी। IPL जैसे टूर्नामेंट में शतक बनाना कोई छोटी बात नहीं है। 97 रन पर पहुंचकर भी श्रेयस का टीम के लिए ऐसा निस्वार्थ रवैया अपनाना उनकी कप्तानी और खेल भावना को दर्शाता है।

सिराज के ओवर में शशांक की धमाकेदार बल्लेबाजी

आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदों पर शशांक सिंह ने जमकर धुनाई की। इस ओवर में उन्होंने 5 चौके जड़े और कुल 23 रन बटोरे। उनकी इस धुआंधार पारी ने पंजाब किंग्स को जीत की राह दिखाई। अगर शशांक ये कमाल न दिखाते, तो शायद नतीजा कुछ और होता। फैंस भले ही श्रेयस के शतक न बनने से निराश हों, लेकिन शशांक की बल्लेबाजी ने उस कमी को पूरा कर दिया।

पंजाब ने गुजरात को 11 रन से दी मात

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें श्रेयस अय्यर के नाबाद 97 और शशांक सिंह के 16 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की अहम भूमिका रही। जवाब में गुजरात टाइटंस ने भी शानदार कोशिश की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए। लेकिन वो 11 रन से पीछे रह गए। इतने बड़े स्कोर वाले मैच में महज 11 रन के अंतर से हार-जीत का फैसला शशांक की पारी के महत्व को साफ दिखाता है।

Marcus Stoinis का छक्का बना हादसे की वजह, पंजाब-गुजरात मैच में महिला सुरक्षाकर्मी घायल