Vastu Tips : किसी को ना दें ये तोहफा, वरना हो सकता है नुकसान

Vastu Tips : आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ तोहफे ऐसे भी होते हैं जो ना तो आपको किसी से लेने चाहिए और ना ही देने चाहिए. आइए खबर में जानते हैं उनके बारे में। 
 

Haryana News Post : Vastu Tips : जैसा की आप जानते हैं आज के दौर में लोगों को त्योंहारों पर तोहफे दिए और लिए जाते हैं. आप भी ऐसा जरूर करते होंगे. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद ही ठीक है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ तोहफे ऐसे भी होते हैं जो ना तो आपको किसी से लेने चाहिए और ना ही देने चाहिए. आइए खबर में जानते हैं उनके बारे में। 




दोस्त को न दें ये तोहफा


गिफ्ट देने का चालान काफी पहले से चला आ रहा है, आपके दिये  गये गिफ्ट का बहुत महतव होता है, गिफ्ट  लेने वाले व्यक्ति के वास्तु और भाग्य पर असर पडता है. कहते है गिफ्ट देने से आपसी  रिस्ते मजबूत होता है, लेकिन कुछ गिफ्ट ऐसे होते है जो आपकी में उथल पूथल मचा देंगें 

Read Also: Vastu Tips: घर के इस दिशा में रखें ये चीजें, धन-समृद्धि की होगी प्राप्ति?


कौन-कौन से हैं वो गिफ्ट


1 . कहा जाता है कि गिफ्ट में  कोई नुकिली चीज जैसे चाकू, तलवार न दें इससे रिश्तों में खटास पैदा होती है.
2 . यदि आप किसी को बंद घडी  गिफ्ट में देंगें तो सामने वाले का समय भी खराब हो जाता है.
3 . वेसे तो माना जाता है कि फिश एक्वेरियम को यदि सही दिशा में रखा जाऐ तो बहुत ही शुभ माना जाता है परंतु  इसे गिफ्ट में देना अशुभ माना जाता है. इसलिए फिश एक्वेरियम किसी को गिफ्ट में न दें. इसे देने से घर में कंगाली आनी  शुरू हो जाती है, तथा सौभाग्य भी खोने लगता है.किसी को भी न दें ये तोहफा , दोस्त हो यां दुश्मन, वरना हो जाएगी जिंदगी बर्बाद 


दोस्त को न दें ये तोहफा


गिफ्ट देने का चालान काफी पहले से चला आ रहा है, आपके दिये  गये गिफ्ट का बहुत महतव होता है, गिफ्ट  लेने वाले व्यक्ति के वास्तु और भाग्य पर असर पडता है. कहते है गिफ्ट देने से आपसी  रिस्ते मजबूत होता है, लेकिन कुछ गिफ्ट ऐसे होते है जो आपकी में उथल पूथल मचा देंगें

Read Also: Vastu Tips : शरीर के इस हिस्से पर बालों वाली महिलाएं होती हैं धोखेबाज!


कौन कौन से हैं वो गिफ्ट


1 . कहा जाता है कि गिफ्ट में  कोई नुकिली चीज जैसे चाकू, तलवार न दें इससे रिश्तों में खटास पैदा होती है.
2 . यदि आप किसी को बंद घडी  गिफ्ट में देंगें तो सामने वाले का समय भी खराब हो जाता है.


3 . वेसे तो माना जाता है कि फिश एक्वेरियम को यदि सही दिशा में रखा जाऐ तो बहुत ही शुभ माना जाता है परंतु  इसे गिफ्ट में देना अशुभ माना जाता है. इसलिए फिश एक्वेरियम किसी को गिफ्ट में न दें. इसे देने से घर में कंगाली आनी  शुरू हो जाती है, तथा सौभाग्य भी खोने लगता है.

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें