लांच हुई सस्ती प्रीमियम स्मार्टवॉच, 4GB स्टोरेज के साथ कीमत भी है कम

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के तौर पर, वॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर और एक स्लीप ट्रैकर भी है। यह 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है।
 

कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान है, तो देसी ब्रांड फायर-बोल्ट की नई वॉच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने अपनी नई वॉच के तौर पर Fire-Boltt Royale Smartwatch को लॉन्च कर दिया है।

अपने नाम के अनुसार यह वाकई में रॉयल लुक के साथ आती है। यह फायर-बोल्ट की लक्स सीरीज में एक नया एडिशन है। प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन के अलावा इसमें ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं।

अगर आप अपना काम करते करते गाने सुनना पसंद करते हैं, तो यह एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है क्योंकि इसमें गाने स्टोर करने के लिए बड़ा स्टोरेज स्पेस मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है इस वॉच में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं।

Fire-Boltt Royale की खासियत

नई Fire-Boltt Royale स्मार्टवॉच में मेटल की बॉडी मिलती है। वॉच में गोल डायल मिलता है और इसमें रोटेटिंग क्राउन के साथ दो फिजिकल बटन भी हैं। स्मार्टवॉच में 1.43-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 466x466 पिक्सेल है।

यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड और 750 निट्स की पीक ब्राइटनेस को भी सपोर्ट करता है। हेल्थ और फिटनेस फीचर्स के तौर पर, वॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर और एक स्लीप ट्रैकर भी है।

यह 300 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है। इसमें वीआर वर्कआउट मोड के साथ हाइड्रेशन रिमाइंडर भी मिलता है। स्मार्टवॉच में गाने स्टोर करने के लिए 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक है।

स्मार्टवॉच के अन्य खास फीचर्स में स्टॉपवॉच, कैलकुलेटर, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें 380mAh की बैटरी है।

कीमत और सेल डेट

नई Fire-Boltt Royale की कीमत 4,999 रुपये है और इसे रोज गोल्ड, गोल्ड, ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच को 25 नवंबर से अमेजन और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।