पूरे 10000 रूपए सस्ती हुई Wi-Fi और GPS कनेक्टिविटी वाली Apple Watch, जाने नई कीमत
Amazon Great Indian Festival Finale Days सेल में Wi-Fi और GPS कनेक्टिविटी वाली Apple Watch SE 2 मॉडल को 29,900 रुपये की जगह 23,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
अगर आपके पास ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड हो तो आप 3,750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इससे कीमत घटकर 20,249 रुपये हो जाएगी.
आपको बता दें कि ये डिस्काउंट Wi-Fi और GPS कनेक्टिविटी वाले 40mm Apple Watch SE 2 मॉडल पर ही वैलिड है. फ्लैट डिस्काउंट और बैंक डिस्काउंट को मिलाकर इस मॉडल पर 9,651 रुपये की बड़ी छूट ग्राहकों को दी जा रही है.
ग्राहक चाहें तो ICICI बैंक डिस्काउंट का फायदा 44mm Wi-Fi + GPS मॉडल और सेलुलर कनेक्टिविटी वाले 40mm और 44mm मॉडल्स पर भी उठा सकते हैं
अमेजन ने ये कंफर्म किया है कि ऑनगोइंग ग्रेट इंडियन फेस्टिवल फिनाले डेज सेल 10 नवंबर को खत्म हो जा रहा है. इस सेल की शुरुआत 8 अक्टूबर को हुई थी. अब ये अंतिम चरण में है.
ऐपल की ये सेकेंड जनरेशन ऐपल वॉच S8 SiP पर चलती है और इसमें रेटिना OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 2020 में लॉन्च हुई फर्स्ट Apple Watch SE मॉडल से 30 प्रतिशत तक बढ़ा है.
इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, फॉल डिटेक्शन और क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.