हेल्थ और फिटनेस के लिए बेस्ट: Samsung Galaxy Watch अब 8,999 में

गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक 42mm में 1.2 इंच (396x396 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। सैमसंग की यह स्मार्टवॉच बॉडी कम्पोजीशन एनालिसिस और हार्ट रेट सेंसर के साथ आती है। 
 

सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच Samsung Galaxy Watch 7 को लॉन्च किया है। नई वॉच के आते ही सैमसंग की Watch 4 क्लासिक बहुत सस्ती हो गई है। 

यह वॉच इस वक़्त अमेजन पर 26000 रुपये की छूट पर बिक रही है। ऐसे में अगर आप अपने लिए बड़े डिस्काउंट पर एक अच्छी स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं सैमसंग की इस वॉच पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में:

Samsung Galaxy Watch4 Classic पर 26000 रुपये की छूट

40 घंटे चलने वाली वॉच को सैमसंग ने 34,999 रुपये में लॉन्च किया है। लेकिन अब नई वॉच आने के बाद यह वॉच बेहद सस्ती हो गई है। ई-कॉमर्स साइट अमेजन इस वॉच को इस समय 26000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में बेच रही है।

इस वॉच को वनकार्ड से 250 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही वॉच को 405 रुपये की नो कास्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Watch4 Classic की खासियत

गैलेक्सी वॉच 4 क्लासिक 42mm में 1.2 इंच (396x396 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है। सैमसंग की यह स्मार्टवॉच बॉडी कम्पोजीशन एनालिसिस और हार्ट रेट सेंसर के साथ आती है।

इसमें फिटनेस ट्रैकिंग के लिए 90+ वर्कआउट ट्रैक मोड्स मिलते हैं। यह वॉच के बार चार्ज करने पर 40 घंटे का प्लेटाइम देती है।

प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले साइज में गोरिल्ला ग्लास DX का इस्तेमाल हुआ है। Samsung Watch में SpO2 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लीप एनालिसिस करती है। इसमें इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम यानी ECG सपोर्ट भी मिलेगा।

इस वॉच में आपको 7 कलर ऑप्शन- Graphite, ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर, Sapphire, ग्रीन और ग्रे मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच Google Assistant और Bixby को भी सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स आप अपने स्मार्टवॉच से ही स्मार्ट होम डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, 4G LTE (ऑप्शनल), एनएफसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, Beidou और Galileo सपोर्ट शामिल है।