Windows 11 के साथ मात्र 9,990 में खरीदें ये लैपटॉप, असली कीमत है 25 हजार

सबसे बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे लैपटॉप में 14.1 इंच का HD डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है और Intel Celeron N4020C प्रोसेसर मिलता है। 
 

बड़े डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो परेशान क्यों होगा, आप 10 हजार रुपये से भी कम में धांसू लैपटॉप ऑर्डर कर सकते हैं।

बेशक आपको एक बार में इस बात पर यकीन ना हो लेकिन यह सच है, Windows 11 OS और लेटेस्ट फीचर्स वाला लैपटॉप फेस्टिव सेल में बहुत सस्ता मिल रहा है। 

आम तौर पर कम कीमत वाले लैपटॉप लेने जाएं तो Windows आधारित कंप्यूटर के बजाय ChromeOS पर काम करने वाले क्रोमबुक नोटबुक्स मिलते हैं।

हम Flipkart Big Diwali Sale में लिमिटेड टाइम ऑफर पर मिल रहे Ultimus Celeron की जानकारी लेकर आए हैं, जो कॉम्पैक्ट साइज वाला फुल-फ्लेज्ड लैपटॉप है।

इसमें प्रीमियम फंक्शंस और लाइटवेट डिजाइन दिया गया है।

फ्लिपकार्ट पर सबसे बड़ी लैपटॉप डील

Ultimus Celeron Dual Core लैपटॉप के 14 इंच स्क्रीन और 4GB रैम वाले मॉडल को वैसे तो 24,990 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इसपर 60 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।

इस छूट के बाद लैपटॉप की कीमत केवल 9,990 रुपये रह गई है। SBI क्रेडिट कार्ड और Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट तक अतिरिक्त छूट भी मिल रही है।

ऐसे हैं  Ultimus Celeron के फीचर्स

सबसे बड़े डिस्काउंट पर मिल रहे लैपटॉप में 14.1 इंच का HD डिस्प्ले 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है और Intel Celeron N4020C प्रोसेसर मिलता है। इसमें 4GB रैम के साथ अल्ट्रा-फास्ट 128GB eMMC स्टोरेज दिया गया है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल माइक्रोफोन और इंटीग्रेटेड वेबकैम के साथ आने वाले इस लैपटॉप में Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। 

Ultimus Celeron का साइज कॉम्पैक्ट है और वजन केवल 1.2 किलोग्राम है, यानी इसे लेकर सफर करना बहुत आसान है। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इससे 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें USB 2.0 पोर्ट, मिनी HDMI पोर्ट, माइक्रोSD कार्ड स्लॉट, USB 3.0 पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है।