सेल्फी प्रेमियों के लिए खुशखबरी! 50MP कैमरे वाला फोन हुआ लॉन्च
ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन Oppo Reno 12 Pro 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का यह नया फोन काफी दिनों से चर्चा में है। ओप्पो का यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। इ
स अपकमिंग फोन को भारत, सिंगापुर और इंडोनेशिया में भी कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं। इससे यह कन्फर्म है कि ओप्पो का यह डिवाइस इन देशों में भी एंट्री करने वाला है।
इंडोनेशिया की SDPPI सर्टिफिकेशन के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर CPH2629 है। BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी यह फोन इसी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है।
TUV Rheinland सर्टिफिकेशन में इस फोन की बैटरी की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार फोन 4880mAh की बैटरी से लैस होगा।
इसे कंपनी 5000mAh बैटरी वाला फोन बता कर प्रोमोट करेगी। 3C सर्टिफिकेशन की मानें तो फोन 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
IMDA प्लैटफॉर्म ने कहा कि यह फोन 5G नेटवर्क और एनएफसी सपोर्ट के साथ आएगा। लॉन्च से पहले यह फोन Camera FV-5 के डेटाबेस में भी आ गया है।
इसके अनुसार कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देने वाली है।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का क्वॉड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले पंच-होल कटआउट डिजाइन के साथ आएगा।
फोन में का यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला होगा। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट देखने को मिल सकता है।लीक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल हो सकता है।
फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस हो सकता है। सेल्फी की जहां तक बात है कि कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर सकती है।