Vivo T2 और Vivo Y56 पर मिल रहा हेवी डिस्काउंट, 31 दिसंबर तक जितना चाहो खरीद लो

Discount on vivo T2 and vivo y56: Vivo के इस फोन के कीमत की बात करें तो आपको इसके 6GB/128GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपये मिलती है। वहीं आपको इसके 8GB/128GB वेरिएंट का प्राइस 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
 

Haryana News Post, New Delhi, Vivo Smartphone Price Drop : यदि आपने अभी तक Flipkart के Year End Sale का फायदा नहीं उठाया हैं तो अभी आपको एक ऐसा ऑफर दिया जा रहा है जहां आप वीवो के दो स्मार्टफोंस को हेवी डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।

जी हां, कंपनी ने खुद जानकारी देते हुए Vivo T2 और Vivo Y56 की कीमतों पर भारी गिरावट की है, जिसे आप 31 दिसंबर तक खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट का फायदा आप ग्राहक फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से उठा पाएंगे। जानते हैं इसके ऑफर्स क्या कुछ हैं

Vivo T2 Smartphone Price Offer & Specifications

ViVo के इस फोन के कीमत की बात करें तो आपको इसके 6GB/128GB मॉडल की कीमत 18,999 रुपये मिलती है। वहीं आपको इसके 8GB/128GB वेरिएंट का प्राइस 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया धा। फिलहाल डिस्काउंट के बाद ये वेरिएंट्स क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

इसपर आप इंडसइंड बैंक, यस बैंक, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं।

बात करें इसके फीचर्स की तो ये फोन AMOLED डिस्प्ले में उपलब्ध है। जो Snapdragon 695 के प्रोसेसर में साथ है। इस स्मार्टफोन में आपको OIS के साथ 64MP प्राइमरी कैमरा और 4500mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo Y56 Price offers & Specifications

पहले बात करें इसके कीमत की तो यह भी दो वेरिएंट में हैं पहला 4GB/128GB वेरिएंट 16,999 रुपये का है। वहीं इसका दूसरा 8GB/128GB वेरिएंट को 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ये फोन डिस्काउंट के बाद क्रमश: 15,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीदने को मिलेंगे।

इसपर आपको ICICI, येस, इंडसइंड और वन कार्ड जैसे बैंको पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा हैं। आप इस फोन को अपने आसपास के रिटेल आउटलेट्स से भी खरीद सकेंगे।

ये हैंडसेट 6.58-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। जिसमें MediaTek Dimensity 700 का प्रोसेसर मिलता है। इसका रियर कैमरा आपको 50MP का मिलता है। और इसकी बैटरी 5000mAh की मिलती है।

फ्लिपकार्ट की बिग ईयर एंड सेल में Infinix Zero 5G 2023पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 21 दिसंम्बर तक है ऑफर