यहाँ 5999 रुपये से शुरू हो रहे मस्त मस्त स्मार्टफोन, जल्दी करें ऑफर सिमित समय के लिए

ग्राहकों को यहां सेल में फोन्स पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा एक्स्ट्रा बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.
 

Amazon ने अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) की शुरुआत प्राइम मेंबर्स के लिए 7 अक्टूबर से की थी. बाद में 8 अक्टूबर से सेल को सभी के लिए ओपन किया गया था. अब ये सेल अपने अंतिम चरण में है.

सेल की समाप्ति 10 नवंबर को होगी. सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर, होम अप्लायंस और फैशन आइटम्स जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप सेल का फायदा (advantage of sale) उठाकर बजट में कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको यहां कुछ बेस्ट डील्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं.

ग्राहकों को यहां सेल में फोन्स पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा एक्स्ट्रा बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ऑप्शन्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स 6,500 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे.

इसी तरह के कई और बैंकों पर भी ग्राहकों को सेल के दौरान ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन डील्स

Redmi 12 5G को ग्राहक अभी 15,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहकों को 4GB + 128GB वेरिएंट मिलेगा. ये फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 90Hz डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.

सबसे पहले Realme Narzo N55 की बात करें तो सेल में ये फोन 14,999 रुपये की जगह 10,999 रुपये में पर मिल रहा है. इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 6GB+128GB वेरिएंट मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो ये फोन 64MP प्राइमरी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

अब अगर Samsung Galaxy A04e की बात करें तो ग्राहक इसे 11,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 3GB + 64GB वेरिएंट मिलेगा. फोन वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है.

ऐसे में रैम को 7GB तक भी बढ़ाया जा सकता है. ये फोन 13MP रियर कैमरा और 5000 mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है. अगर आप एकदम एंट्री लेवल फोन चाहते हैं तो Lava O1 को ट्राई कर सकते हैं.

इसे अभी सेल में 8,999 रुपये की जगह 6,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. इस कीमत में ग्राहकों को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा. ये फोन 13MP प्राइमरी कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 18W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है.

itel A60s एक एंट्री लेवल ऑप्शन है. ग्राहक अभी इसे सेल में 8,499 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहकों को 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज मिलेगा. सेल में इसे 8,499 रुपये की जगह 5,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. ये फोन 8MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.