Huawei HONOR 200 Pro: शानदार स्पेक्स वाला स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खासियतें
Huawei के सब-ब्रांड HONOR ने हाल ही में चीन और ग्लोबल मार्केट में अपना धांसू स्मार्टफोन HONOR 200 Pro लॉन्च किया था। उस वक्त ही ये बात सामने आई थी कि ये फोन भारत में भी लॉन्च होगा।
HONOR 200 Pro को भारत के BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि ये फोन जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करने के लिए तैयार है।
डिस्प्ले और परफॉर्मेंस
HONOR 200 Pro में आपको 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। आपको बेहद ही स्मूथ और क्रिस्प विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलने वाला है। गेमिंग और वीडियो देखने के शौकीनों के लिए ये डिस्प्ले एकदम परफेक्ट है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर इस फोन की खासियत है। ये प्रोसेसर किसी भी मुश्किल टास्क को आसानी से हैंडल कर लेगा।
चाहे आप मल्टीटास्किंग करना चाहते हों या फिर हाई-ग्राफिक्स वाले गेम खेलना चाहते हों, ये फोन आपके लिए शानदार होने वाला है।
कैमरा
आजकल के स्मार्टफोन्स में कैमरा क्वालिटी सबसे ज्यादा मायने रखती है। HONOR 200 Pro का कैमरा क्वालिटी काफी शानदार है। इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (जिसमें मैक्रो ऑप्शन भी है) और 50MP का 2.5x टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है।
सेल्फी लवर्स के लिए भी 50MP का फ्रंट कैमरा और एक 3D डेप्थ कैमरा दिया गया है। अगर आप लैंडस्केप फोटोग्राफी करना चाहते हों, क्लोज-अप शॉट्स लेना चाहते हों या फिर शानदार पोर्ट्रेट क्लिक करना चाहते हों, ये कैमरा सेटअप आपकी हर जरूरत को पूरा करेगा।
बैटरी और फास्ट चार्जिंग
HONOR 200 Pro में आपको 5200mAh की दमदार सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है। ये बैटरी पूरे दिन आसानी से चल सकती है। अगर आप ज्यादा फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स हैं तो भी आपको बार-बार चार्जिंग करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
अगर कभी बैटरी कम भी हो जाती है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। ये फोन 100W वायर्ड HONOR सुपरचार्ज और 66W वायरलेस HONOR सुपरचार्ज सपोर्ट करता है। आपका फोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाएगा।
ईयरबड्स भी होंगे लॉन्च
HONOR 200 Pro के साथ ही HONOR CHOICE Earbuds X5e को भी BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसका मतलब है कि ये ईयरबड्स भी जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं।
ये ईयरबड्स 46db ANC, LDAC टेक्नोलॉजी, 12mm ड्राइवर्स और 40 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं।