Infinix Zero 40 5G: कम बजट में 5G का धमाका, दमदार कैमरा और शानदार प्रदर्शन

Infinix Zero 40 5G के एफसीसी लिस्टिंग के बारे में तो Infinix Zero 40 5G को एफसीसी पर भी मॉडल नंबर X6861 के साथ देखा गया है।
 

Infinix के नए स्मार्टफोन को गीकबेंच और एफसीसी पर लिस्टिंग देखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन बहुत ही जल्द मार्केट में आएगा, इस स्मार्टफोन में आपको दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ अट्रैक्टिव डिजाइन मिलने वाला है।

ऐसा माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन लॉन्च होते ही मार्केट में तहलका मचाने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। यह शानदार स्मार्टफोन का नाम Infinix Zero 40 5G हो सकता है।

इस स्मार्टफोन को Infinix Zero 30 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह स्मार्टफोन गीकबेंच और Federal Communications Commission (एफसीसी) सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है।

गीकबेंच लिस्टिंग

Infinix Zero 40 5G को मॉडल नंबर एक X6861 के साथ की गीकबेंच साइट पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 1096 और मल्टी कोर टेस्ट में 3274 स्कोर किया है।

के गीकबेंच के लिस्टिंग के हिसाब से यह स्मार्टफोन में आपको मीडिया टेक डायमंड सिटी 8200 चिपसेट मिल सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 12gb तक की रैम भी मिल सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड हो सकता है।

एफसीसी लिस्टिंग

अब बात करते हैं Infinix Zero 40 5G के एफसीसी लिस्टिंग के बारे में तो Infinix Zero 40 5G को एफसीसी पर भी मॉडल नंबर X6861 के साथ देखा गया है। एफसीसी लिस्टिंग से यह मालूम चलता है कि यह स्मार्टफोन मैं आपको 12 जीबी तक राम और 512 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

इस शानदार स्मार्टफोन को पॉपुलर ब्लैक कलर में लॉन्च किया जा सकता है जबकि लॉन्च के समय और भी स्टोरेज और कलर ऑप्शंस आ सकते हैं।

डिजाइन और कैमरा

बात की जाए स्मार्टफोन के डिजाइन और कैमरा के बारे में तो लिस्टिंग के हिसाब से ऐसा मालूम चला है कि स्मार्टफोन के रियर साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

रियल पैनल के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक और कट आउट मौजूद होगा लेकिन अभी तक इसका यूज़ कंफर्म नहीं है। फोन के डायमेंशन के बारे में बात की जाए तो 164 x 74 x 8 मिलीमीटर हो सकता है।

किफायती कीमत

बात की जाए स्मार्टफोन की कीमत के बारे में तो Infinix Zero 40 5G 30,000 रूपये की रेंज के आस-पास हो सकता है। आपको बता दें हैं कि इस स्मार्टफोन के पिछले मॉडल Infinix Zero 30 5G के 8GB रैम प्लस 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपए और 12gb रैम प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाली वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन भी इसी प्राइस रेंज के आसपास आ सकता है।