iQOO Z9 Lite 5G: 15 जुलाई को होगा लॉन्च, 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर से लैस

कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिस्प्ले 840 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है।
 

iqoo z9 lite 5g : साथ ही कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया कि फोन मीडियाटेक 6300 चिपसेट पर काम करेगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो यह फोन वीवो T3 लाइट का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। वीवो T3 लाइट पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था।

वीवो T3 लाइट की शुरुआती कीमत 10,499 रुपये है।ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आइकू Z9 लाइट भी इसी के आसपास के प्राइस टैग के साथ आ सकता है। फिलहाल आइए जानते हैं वीवो T3 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

वीवो T3 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह डिस्प्ले 840 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है।

कंपनी का यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा एआई फीचर्स के साथ आता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोन में कंपनी IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटिंग भी दे रही है। ओएस की जहां तक बात है, तो वीवो का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है।